scorecardresearch

Top 3 Best Selling Mid Size SUVs in September : सितंबर में Hyundai Creta रही सबसे आगे, मिड साइज़ एसयूवी सेगमेंट में मारी बाजी

मिड-साइज़ एसयूवी मॉडल की मांग पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी है, जिसकी वजह से इस सेगमेंट की कारों की सेल्स में भारी इजाफा देखा गया है.

मिड-साइज़ एसयूवी मॉडल की मांग पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी है, जिसकी वजह से इस सेगमेंट की कारों की सेल्स में भारी इजाफा देखा गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Top 3, best selling, mid-size SUVs, September, Hyundai Creta, Mahindra Scorpio, Kia Seltos

भारतीय मार्केट में मिड-साइज़ एसयूवी मॉडल की मांग पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी है. इसी का नतीजा है कि सिंतबर के महीने में मिड साइज़ एसयूवी कारों की सेल्स में भारी इजाफा देखा गया है. आज हम आपको इस सेगमेंट की टॉप 3 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताने जा रहे हैं.

महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)

मिड साइज़ एसयूवी में महिंद्रा की स्कॉर्पियो तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इस कार के दोनों को मॉडल स्कॉर्पियो-एन और क्लासिक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक कंपनी की सबसे ज्यादा एसयूवी कार है. यह बोलेरो के बाद कंपनी का दूसरा सबसे पुराना मॉडल है. सेल्स की बात करें तो सितंबर 2022 में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो मॉडल की 9,536 कारों की बिक्री है, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले करीब 268 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल सितंबर में महिंद्रा ने स्कॉर्पियों की 2,588 कारों की बेची थी. 

Advertisment

देश भर के सैनिक स्कूलों में एडमिशन का शेड्यूल जारी, 30 नवंबर तक करना होगा अप्लाई

किआ सेल्टोस (Kia Seltos)

किआ सेल्टोस मिड साइज एसयूवी इस सेगमेंट की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा तरह ही तरह के प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इन दोनों कारों में एक जैसा इंजन और गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध हैं. सितंबर में किआ सेल्टोस की 11,000 कारों की सेल हुई, जो पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा है. सितंबर 2021 में किआ की कुल 9,583 कारों की बिक्री हुई थी.

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

मिड साइज़ सेगमेंट में हुंडई क्रेटा सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. क्रेटा लंबे समय से हुंडई की बेस्ट-सेलर कार बनी हुई है. पिछले महीने हुंडई ने क्रेटा की 12,866 कारों की बिक्री की है, जो पिछले साल के मुकाबले 57 प्रतिशत तक ज्यादा है. सितंबर 2021 में Hyundai ने Creta SUV की 8,193 कारें बेची थी.

Dove, Tresemmé समेत कई ड्राई शैंपू बाजार से वापस लेने का यूनीलिवर का एलान, कैंसर रिस्क के कारण किया फैसला

मॉडलसितंबर 2022सितंबर 2021ग्रोथ
हुंडई क्रेटा12,8668,19357%
किआ सेल्टोस11,0009,58315%
महिंद्रा स्कॉर्पियो9,5362,588268%

(Article by Rajkamal Narayanan)

Cars Suvs Car Sales