scorecardresearch

ये हैं 3 सबसे सस्ती BS6 CNG कारें, 5.32 लाख रु तक है कीमत

अगर आप BS6 CNG कार खरीदना खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो परेशान न हों.

अगर आप BS6 CNG कार खरीदना खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो परेशान न हों.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
top 3 Most affordable BS6 CNG cars, BS6 CNG cars under 5.32 lakh rupee ex showroom price, maruti suzuki alto, maruti wagonr, maruti s-presso

top 3 Most affordable BS6 CNG cars, BS6 CNG cars under 5.32 lakh rupee ex showroom price, maruti suzuki alto, maruti wagonr, maruti s-presso अगर आप BS6 CNG कार खरीदना खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो परेशान न हों. मार्केट में 5.40 लाख रुपये से कम बजट में भी BS6 CNG कारें उपलब्ध हैं. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने 5.32 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम रेंज में अपनी 3 कारों के BS6 CNG वेरिएंट उपलब्ध करा रखे हैं. ये 3 मॉडल Alto, WagonR और एस्प्रेसो हैं.

Alto

BS6 ऑल्टो CNG की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 432700 रुपये से लेकर 436300 रुपये तक है. ऑल्टो का 796cc, 12 वॉल्व, 3 सिलिंडर इंजन CNG वेरिएंट में 30.1​ KW पावर और 60 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. Alto CNG का माइलेज 31.59km/kg है. Alto में ड्युअल एयरबैग, ड्राइवर व कोड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS+EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इमोबिलाइजर, रियर डोर चाइल्ड लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं.

S-Presso

Advertisment

BS6 एस्प्रेसो CNG की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 484000 रुपये से लेकर 513500 रुपये तक है. CNG BS6 S-Presso में 1.0-L इंजन है. इसके 31.2 km/kg का माइलेज देने का दावा है. CNG S-Presso की टैंक कैपेसिटी 55 लीटर है. इंजन 58bhp पावर और 70Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. कार में ड्युअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, ड्राइवर व को-ड्राइवर के लिए बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, पेडस्ट्रेन प्रोटेक्शन, इमोबिलाइजर, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक, फोर्स लिमिटर के साथ सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं. Hero Xtreme 160R: कीमत 99950 रु से शुरू; 5 सेकेंड से भी कम में 0-60 km/h की स्पीड, जानें पावर और फीचर्स

WagonR

वैगनआर के CNG BS6 वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 5.25 लाख रुपये से लेकर 532000 रुपये तक है. कार में 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर K-series इंजन है. यह CNG वर्जन में 58hp पावर और 78Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कार में मैनुअल ट्रांसमिशन है. CNG WagonR का माइलेज 32.52km/kg है. वैगनआर में ड्युअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, ड्राइवर व फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक सेफ्टी फीचर्स हैं.

Maruti Suzuki Cng