scorecardresearch

ये हैं भारत की 3 सबसे सुरक्षित कारें, Maruti और Hyundai का एक भी मॉडल नहीं

हाल ही में हुए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट की रेटिंग सामने आई है. इस टेस्ट में भारत में बनी कारों का प्रदर्शन सामने आने के बाद उनकी सेफ्टी पर सवाल उठ रहे हैं.

हाल ही में हुए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट की रेटिंग सामने आई है. इस टेस्ट में भारत में बनी कारों का प्रदर्शन सामने आने के बाद उनकी सेफ्टी पर सवाल उठ रहे हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
top 3 safest cars of india, safest made in india cars, Mahindra XUV300, Tata Nexon, Tata Altroz, Global NCAP Crash test rating

Safest Cars of India: हाल ही में हुए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट की रेटिंग सामने आई है. इस टेस्ट में भारत में बनी कारों का प्रदर्शन सामने आने के बाद उनकी सेफ्टी पर सवाल उठ रहे हैं. ग्लोबल क्रैश टेस्ट में केवल 3 मेड इन इंडिया कारें ऐसी रहीं, जिन्हें अडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली, वहीं चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग. दिलचस्प बात यह है कि इन टॉप 3 सबसे सुरक्षित कारों में देश की नंबर वन और नंबर 2 कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया की कोई कार नहीं है.

ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में जिन भारतीय कारों को अडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है, वे Mahindra XUV300, Tata Altroz और Tata Nexon हैं. आइए जानते हैं इन तीनों कारों की कुछ डिटेल...

Advertisment

Mahindra XUV300: महिन्द्रा की यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों विकल्पों में आती है. पेट्रोल इंजन 1197cc है, जो 108.59 HP की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से है. वहीं डीजल इंजन 1497cc है, जो 115 HP की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है. XUV300 की एक्स-शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये से शुरू है.

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Mahindra XUV300 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हीटेड ओरआरवीएम्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, एयरबैग्स, ईबीडी, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर डिफॉगर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और इम्पैक्ट सेंसिंग डोर लॉक आदि दिए गए हैं.

Tata Altroz: इस कार में BS VI पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प दिए गए हैं. पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर यूनिट है. यह 66 HP पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 90 HP पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. Altroz में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है.

कार के सेफ्टी फीचर्स में EBD के साथ ABS, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ISOFIX, वॉइस अलर्ट एंड वार्निंग, ड्राइवर व को ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, इमोबिलाइजर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स आदि शामिल हैं. Tata Altroz की एक्स शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू है.

Tata Nexon: Tata Nexon SUV की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 699900 रुपये से शुरू है. गाड़ी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन है. पेट्रोल इंजन 120 PS की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डीजल इंजन 110 PS की मैक्सिमम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही ​इंजन विकल्पों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमौटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. Tata Nexon में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

फेस्टिव सीजन में Hero MotoCorp की शानदार ब्रिकी, 32 दिन में बिक गए 14 लाख से ज्यादा टूव्हीलर

इंडियन कारों की सेफ्टी रेटिंग

top 3 safest cars of india, safest made in india cars, Mahindra XUV300, Tata Nexon, Tata Altroz, Global NCAP Crash test rating

Global Ncap Test