scorecardresearch

Top Selling Car Brands in July: जुलाई में इन 5 कार कंपनियों का बाजार पर रहा कब्जा, 14% वृद्धि के साथ मारुति टॉप पर कायम

हमेशा की तरह इस बार भी कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई में 1,52,126 कारें बेचकर भारतीय बाजार में टॉप पर अपना दबदबा कायम रखा है.

हमेशा की तरह इस बार भी कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई में 1,52,126 कारें बेचकर भारतीय बाजार में टॉप पर अपना दबदबा कायम रखा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Top selling car brands

Top Selling Car Brands: इस साल जुलाई में भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 5 कार ब्रांड पर एक नजर डालते है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Top 5 Best-Selling Car Brands in July 2023: जुलाई महीना पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनियों के लिए मिला जुला रहा. इस दौरान मंथली आधार पर कुछ कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी कायम रही तो कुछ ने इसमें बढ़ोतरी और गिरावट दर्ज की. यहां जिनका जिक्र किया गया है उनमें से सिर्फ 3 कार बनाने वाली कंपनियों ने मंथली आधार पर 10 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है. कुछ कंपनियां अपनी बाजार हिस्सेदारी कायम बनाए रखने में कामयाब रही तो वहीं अन्य की बाजार हिस्सेदारी घटी है. इस साल जुलाई में भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 5 कार ब्रांड पर एक नजर डालते है.

जुलाई में इन 5 कार कंपनियों ने जमाया बाजार पर कब्जा

कार कंपनीजुलाई
2023
जून
2023
मंथली ग्रोथजुलाई
2022
सलाना
ग्रोथ
मारुति
सुजुकी
1,52,1261,33,02714.4%1,42,8506.5%
हुंडई50,70150,0011.4%50,5000.4%
टाटा47,63047,2400.8%47,5060.3%
महिंद्रा36,20532,58511.1%27,77130.4%
टोयोटा20,75918,23713.8%19,6935.4%
इन 5 कार कंपनियों ने जमाया बाजार पर कब्जा

मारुति सुजुकी

Advertisment

हमेशा की तरह इस बार भी कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई में 1,52,126 कारें बेचकर भारतीय बाजार में टॉप पर अपना दबदबा कायम रखा है. इस साल जून में मारुति ने 1,33,027 कारें बेचीं थी. जिसकी बदौलत कंपनी की बिक्री मंथली आधार पर 14.4 फीसदी बढ़ी है. इंडो-जापानी कार निर्माता कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 1,42,850 इकाइयां बेचीं, जिसके परिणामस्वरूप बिक्री में सालाना आधार पर 6.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. इस साल जुलाई में देश भर में डीलरशिप पर 62,049 यूनिट्स के विस्थापित होने के साथ मारुति के लिए यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में 166% की वृद्धि हुई.

Also Read: फिल्म ‘गदर 2’ के लिए एडवांस बुकिंग जारी, पहले ही दिन बिकीं 90 हजार से ज्यादा टिकटें, करोड़ों की हुई कमाई

हुंडई

जुलाई में 50,701 कारें बेचकर हुंडई इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर रही. बिक्री के मामले में मंथली आधार पर कंपनी ने 1.4 फीसदी की बढ़त हासिल की. पिछले साल इसी महीने के दौरान हुंडई ने 50,500 कारें बेचीं थी. नतीजतन सालाना आधार पर बिक्री में 0.4 फीसदी की मामूली वृद्धि हुई. कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में 0.4 फीसदी की गिरावट देखी गई.

(Article : Arun Prakash)

Maruti Suzuki Mahindra Mahindra Toyota India Kia India Tata Motors Hyundai Motor India