scorecardresearch

Best Selling MPVs in India: बिक्री में Maruti Ertiga टॉप पर, Innova को पीछे कर दूसरे नंबर पर Kia Carens

Maruti Suzuki Ertiga इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV रही है. कैलेंडर ईयर 2022 में देश में अब तक लगभग 1,21,541 मारुति की अर्टिगा मॉडल की गाड़ियां बिक चुकी हैं.

Maruti Suzuki Ertiga इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV रही है. कैलेंडर ईयर 2022 में देश में अब तक लगभग 1,21,541 मारुति की अर्टिगा मॉडल की गाड़ियां बिक चुकी हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
best-selling-MPVs-in-India

Best Selling MPVs in India: बिक्री के मामले देश में MPV सेगमेंट की किस कंपनी और मॉडल की गाड़ी टॉप 5 में जगह बनाई उसकी डिटेल यहां दी गई है.

Top 5 Selling MPVs in India : स्पोर्ट यूटीलिटी व्हीकल (SUV) और मल्टी परपज व्हीकल (MPV) सेगमेंट की गाड़ियां इन दिनों मार्केट में काफी पसंद की जा रही हैं. लोग आरामदायक सीटों के कारण SUV को पसंद कर रहे हैं. एक साथ 6 या 7 पैसेंजर को आराम से सफर पर ले जाने की क्षमता रखने के कारण लोगों के बीच MPV की मांग भी काफी बढ़ गई है. भारत के बाजार में मौजूदा कैलेंडर ईयर (2022) के दौरान MPV सेगमेंट में कौन से मॉडल की गाड़ी सबसे अधिक बिकी है उसकी हमने आपके लिए यहां एक लिस्ट साझा की है. इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 MPV के बारे में आइए एक-एक कर जानते हैं.

Best Selling MPVs in India: 2022 में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी

Maruti-Suzuki-Ertiga

मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)

Advertisment

मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) देश में इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV रही है. कैलेंडर ईयर 2022 में कंपनी की 1,21,541 मारुति अर्टिगा बिकी है. सेल्स टैली में कंपनी की ये MPV सबसे ऊपर है. अर्टिगा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है. ये इंजन 99 bhp का पावर जनरेट करता है. इजंन के साथ 5 स्पीड MT और 6 स्पीड AT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस MPV की एक्स-शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये के बीच है.

Kia-Carens

किया कैरेंस (Kia Carens)

किया की कैरेंस मॉडल (Kia Carens) इस साल दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV बन गई है. मौजूदा कैलेंडर ईयर में बिक्री के मामले में कैरेंस ने टोयोटा इनोवा ( Toyota Innova) को पछाड़ दिया है. जनवरी 2022 में लॉन्च किए जाने के बाद से देश में साल के दौरान एमपीवी की करीब 59,561 कैरेंस बेची जा चुकी हैं. पावर जनरेशन के लिए किआ कैरेंस में 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. इस MPV में ट्रांसमिशन के तमाम विकल्प हैं. कैरेंस की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच है.

Toyota-Innova-Crysta

टोयोटा इनोवा (Toyota Innova)

MPV सेगमेंट में टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) हमेशा एक पापुलर रही है. मौजूदा कैलेंडर ईयर के दौरान अब तक भारत में इसकी 56,533 गाड़ियां बेची जा चुकी हैं. हाल ही में कंपनी ने अपनी Innova HyCross मॉडल से पर्दा उठाया था. अगले साल की शुरुआत में HyCross बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी Innova Crysta को डीजल इंजन के साथ एक बार फिर पेश कर सकती है. रही बात HyCross की तो ये सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी.

Maruti-Suzuki-XL6

मारुति सुजुकी एक्सएल (Maruti Suzuki XL6)

भारत में मारुति सुजुकी की अर्टिगा मॉडल की तरह XL6 भी काफी पापुलर है. MPV सेगमेंट में XL6 मॉडल कंपनी की प्रीमियम अर्टिगा का एक विकल्प है. 2022 के दौरान अब तक मारुति की 35,000 से अधिक XL6 बिक चुकी हैं. इस मॉडल के MPV में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन भी 99 bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ Ertiga की तरह 5 स्पीड MT और 6 स्पीड AT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. XL6 की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये से 14.55 लाख रुपये के बीच है.

renault-triber

रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber)

बिक्री के मामले में इस साल MPV सेगमेंट में रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) पाचवें स्थान पर है. कीमत के लिहाज से टॉप5 लिस्ट में शामिल MPV के मुकाबले सस्ता भी है. मौजूदा कैलेंडर ईयर में अब तक करीब 31,751 ट्राइबर बिक चुकी हैं. रेनॉल्ट ट्राइबर में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है. ये इंजन 71 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 5 स्पीड MT और AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ट्राइबर की एक्स-शोरूम प्राइस 5.92 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये के बीच है.

(Article : Shakti Nath Jha)

Maruti Suzuki Toyota Innova Hycross Maruti Suzuki Ertiga Toyota Innova Crysta Toyota India Kia Carens Renault Triber