/financial-express-hindi/media/post_banners/1gGZPPJdRE1j1PLRn6qb.jpg)
E-scooter sales in October 2023 : अक्टूबर 2023 के दौरान देश में कुल 71,604 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे गए.
Top 5 electric scooters sold in October 2023 in India: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का बाजार महीने-दर-महीने बढ़ता जा रहा है. अक्टूबर 2023 के दौरान देश में कुल 71,604 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे गए. ई-व्हीकल्स (EVs) की बिक्री में हो रही इस ग्रोथ का श्रेय पुराने ब्रांड्स के साथ ही साथ उन नई कंपनियों को भी जाता है, जो नए-नए क्षेत्रों में बाजार का विस्तार कर रहे हैं. एक नज़र डालते हैं Vahan के आंकड़ों के हिसाब से अक्टूबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड्स पर :
ओला
अक्टूबर 2023 में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में ओला (Ola) सबसे आगे रहा. यह एक ऐसा ब्रांड है, जिसने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. अक्टूबर 2023 में ओला के 22,284 ई-स्कूटर बिके, जबकि सितंबर 2023 में यह बिक्री 18,691 रही थी. इस हिसाब से महीने-दर-महीने (MoM) के आधार पर ओला ई-स्कूटर की बिक्री में 19.2 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.
टीवीएस
ई-स्कूटर की बिक्री में टीवीएस (TVS) दूसरे नंबर पर रही, जिसका इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (TVS iQube) बेहद लोकप्रिय है. अक्टूबर 2023 में, TVS ने 15,603 iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. सितंबर 2023 में भी कंपनी ने 15,584 iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे. यानी सितंबर से अक्टूबर के दौरान कंपनी के ई-स्कूटर की बिक्री में 0.1 फीसदी की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है.
बजाज
अक्टूबर 2023 में बजाज का चेतक ई-स्कूटर (Bajaj Chetak) तीसरे नंबर पर रहा. यह बजाज ऑटो का बनाया एकमात्र ई-स्कूटर है. बजाज ने अक्टूबर 2023 में 8,430 चेतक ई-स्कूटर बेचे, जो सितंबर की बिक्री की तुलना में 18.7 फीसदी अधिक है. बजाज ने सितंबर 2023 में 7,097 चेतक ई-स्कूटर बेचे थे.
एथर
एथर (Ather) देश के सबसे सफल ईवी स्टार्टअप्स में से एक है. कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर देश के टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले ई-स्कूटरों की सूची में चौथे नंबर पर रहे. अक्टूबर में कंपनी ने अपने 8,027 ई-स्कूटर बेचे. बेंगलुरु के इस स्टार्टअप ने सितंबर 2023 में 7,151 ई-स्कूटर बेचे थे. यानी सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में कंपनी के ई-स्कूटर की बिक्री में 12.2 फीसदी का इजाफा हुआ है.
Also read :टाटा ग्रुप 20 साल बाद बेचेगी अपनी किसी कंपनी के शेयर, 22 नवंबर को खुलेगा Tata Tech का IPO, ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज
ग्रीव्स
अक्टूबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सूची में ग्रीव्स इलेक्ट्रिक (Greaves Electric) भी शामिल है, जिसने पिछले महीने अपने 4,019 ई-स्कूटर बेचे. इसकी तुलना में कंपनी ने सितंबर 2023 में कुल 3,612 ई-स्कूटर बेचे थे. यानी सितंबर के मुकाबले अक्टूबर 2023 में कंपनी के ई-स्कूटर की बिक्री में 11.2 फीसदी की MoM वृद्धि दर्ज की गई.