/financial-express-hindi/media/post_banners/94K6ky6o1FE89WaseRfA.webp)
अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ये हैं 5 बेस्ट विकल्प.
Top 5 Electric Scooters: फेस्टिव सीजन टू व्हीलर की खरीदारी के लिए बेहतर मौका लेकर आता है. दिवाली के महीने में डीलर अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए भारी डिस्काउंट ऑफर्स दे रहे हैं. अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम बाजार में मौजूद इन टॉप 5 विकल्पों पर विचार कर सकते हैं.
एथर 450X
एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर कई फीचर्स के साथ मार्केट में मौजूद है. इसमें आपको 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 146 किमी तक की माइलेज देता है. एथर 450X Gen 3 की दिल्ली में एक्स-शोरुम कीमत 1.39 लाख रुपये है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/a0W29pgSa7LdYX5v6J5P.webp)
ओला एस1 और एस1 प्रो
आप ओला S1 और S1 प्रो को अपना विकल्प बना सकते हैं. दिवाली ऑफ़र्स के बाद ये आपको 99,999 रुपये और 1.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर मिल रहे हैं. Ola S1 में 3 kWh Li-ion बैटरी पैक मिलता है, जो 141 किमी की राइडिंग रेंज देता है, जबकि S1 Pro में 4 kWh बैटरी यूनिट है, जो 181 किमी प्रति चार्ज की रेंज देती है. इन दोनों में 8.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/7bB54lcxTXDLTBLCPOg1.webp)
टीवीएस आईक्यूब
TVS मोटर कंपनी ने हाल ही में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट किया है और अब इसे तीन वेरिएंट्स को लॉन्च किया है. स्टैंडर्ड, S और ST नाम से पेश किये गए हैं. इन वेरिएंट्स की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 99,130 रुपये से 1.04 लाख रुपये के बीच है. हालांकि अभी तक टॉप-स्पेक एसटी वेरिएंट की कीमत के बारे खुलासा नहीं किया गया है. TVS iQube में आपको 5.1 kWh का बैटरी पैक मिलता है और वेरिएंट के आधार पर प्रति चार्ज 145 किमी की माइलेज मिल रही है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/hMGEufxp1jf0cpWoK8Id.webp)
बजाज चेतक
बजाज चेतक रेट्रो डिजाइन वाला एक फैंसी इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसमें 3.8kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है. इसके ईको मोड में सिंगल चार्ज पर 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी प्रति चार्ज तक चलने का दावा किया गया है. बजाज चेतक की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 1.53 लाख रुपये है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5LeanMw1H9xjN0JMa6n6.webp)
हीरो विदा V1
हाल ही Hero MotoCorp के Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट प्लस और प्रो को लॉन्च किया है. इनकी एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू है. Vida V1 Plus और Pro में 3.44 kWh व 3.94 kWh रिमूवेबल बैटरी पैक लगाया गया है, जो 143 किमी और 165 किमी प्रति चार्ज की रेंज देता है. इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/vmdMB4vJdViSv5Ujfrpo.webp)