scorecardresearch

Citroen C3 Aircross vs Hyundai Creta: सिट्रोएन एयरक्रॉस में नहीं है क्रेटा की ये टॉप 5 खूबियां, नई कार खरीदने से पहले चेक करें डिटेल

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और हाल ही में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के आने के बाद मिड साइज SUV की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और हाल ही में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के आने के बाद मिड साइज SUV की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
citroen-c3-aircross

सिट्रोएन एयरक्रॉस में हुंडई क्रेटा की ये टॉप 5 खूबियां नहीं है आइए जानते हैं.

Citroen C3 Aircross vs Hyundai Creta: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और हाल ही में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के आने के बाद मिड साइज SUV की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. इस सेगमेंट में आए दिन नई कारों की पेशकश के साथ ग्राहकों के पास खरीदारी के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हो गए हैं. हालांकि कई बार ब्रांड और मॉडल के साथ कार में दी गई खूबियां भी इसके लिए अहम फैक्टर साबित होती है.

मिसाल के तौर पर जिन ग्राहकों को हाइब्रिड तकनीक से लैस कार की तलाश है उनके लिए मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और जिन्हें दमदार और बेहतर परफार्मेंस की तलाश है उनके लिए हुंडई क्रेटा एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. ऐसे में क्या ओवरऑल राइड क्वालिटी और आरामदायक कार की तलाश कर रहे खरीदारो के लिए सिट्रोएन एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) एक बेहतर विकल्प हो सकती है. फीचर के मामले में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के मुकाबले हुंडई क्रेटा अधिक सुविधाओं से लैस है. ये फीचर ग्राहकों के लिए डील ब्रेकर साबित हो सकती है? सिट्रोएन एयरक्रॉस में हुंडई क्रेटा की ये टॉप 5 खूबियां नहीं है आइए जानते हैं.

Advertisment

Kotak Bank Stock: आज कोटक महिंद्रा बैंक सेंसेक्‍स 30 का टॉप लूजर, ब्रोकरेज क्‍यों दे रहे हैं शेयर पर Neutral रेटिंग

सिट्रोएन एयरक्रॉस में नहीं है क्रेटा की ये टॉप 5 खूबियां

सनरूफ (Sunroof)

सनरूफ आज के जमाने की कारों में सबसे अधिक मांग वाली खूबियों में से एक है. हैरानी की बात है कि सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में सनरूफ नहीं है जबकि हुंडई क्रेटा में यह मिलता है. यह कार के परफार्मेंस को प्रभावित नहीं करता है और ज्यादातर मामलों में शायद ही इसका कभी गलत कारणों से इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कार खरीदारी करते समय ग्राहकों के लिए सनरूफ एक निर्णायक फैक्टर साबित हो सकता है.

वेंटीलेटेड सीट्स (Ventilated seats)

भारत एक ऐसा मुल्क है जहां उच्च तापमान से काफी लोग तंग रहते हैं. इससे राहत दिलाने में कार का एसी काफी नहीं है. ऐसे वेंटीलेटेड सीट से लैस कारें तपती गर्मी से राहत दिलाने में काफी हद तक असरदार साबित हुई हैं. हुंडई क्रेटा में वेंटीलेटेड सीटें दी गई है जबकि सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में ये फीचर देखने को नहीं मिलती है.

Petrol and Diesel Price Today: ब्रेंट क्रूड टूटकर 80 डॉलर से नीचे, दिल्‍ली में पेट्रोल 98 रुपये के करीब, दूसरे शहरों में क्‍या हुए रेट?

ऑटो एसी (Auto AC)

इसी तरह की खबियों में से बेहद अहम ऑटो एसी है जो सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में नहीं मिलती है. हालांकि इस फीचर के लैस होने भर से एयरक्रॉस ज्यादातर ग्राहकों की पहली पसंद नहीं बन सकती है. लेकिन मौजूदा दौर की कारों में ऑटो एसी एक सामान्य फीचर बनती जा रही है इस लिहाज से कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन को एयरक्रॉस में इस फीचर को शामिल किए जाने पर विचार करना चाहिए था.

वायरलेस चार्जिंग (Wireless charging)

ऑटो एसी के बाद वायरलेस चार्जिंग भी एक ऐसा फीचर है जो SUV सेगमेंट की कारों में काफी मायने रखती है. हुंडई क्रेटा में वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है जबकि सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में इस फीचर को छोड़ दिया गया है. वैसे ग्राहकों के लिए वायरलेस चार्जिंग कोई डील ब्रेकर फीचर नहीं है, हालांकि, जब कोई खरीदार नई कार के लिए मोटी रकम चुका रहा हो तो वह इस फीचर की उम्मीद करता है.

पैडल शिफ्टर्स (Paddle shifters)

पैडल शिफ्टर्स सीधे इंजन और ट्रांसमिशन से संबंधित होते हैं और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में इस फीचर की कमी का कारण यह है कि मिड साइज SUV सिर्फ एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. हालांकि हुंडई क्रेटा में पैडल शिफ्टर्स के साथ एक ऑप्शनल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.

Citroen C5 Aircross Hyundai Creta