scorecardresearch

Best Festival Discounts in October: फेस्टिवल सीजन में इन 5 हैचबैक पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट, अक्टूबर में खरीदने पर करीब एक लाख की बचत

Top 5 Hatchbacks with Best Festival Discounts: फेस्टिव सीजन में भारी डिस्काउंट की बारिश हो रही है. ऐसे में अगर आप सही चाल चलते हैं, तो करीब 1 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं

Top 5 Hatchbacks with Best Festival Discounts: फेस्टिव सीजन में भारी डिस्काउंट की बारिश हो रही है. ऐसे में अगर आप सही चाल चलते हैं, तो करीब 1 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं

author-image
FE Hindi Desk
New Update
best festival discounts in October

Best Festival Discounts in October: फेस्टिवल सीजन के दौरान सिट्रोएन अपनी इस एंट्री-लेवल C3 पर 99,000 रुपये की छूट दे रही है.

Top 5 Hatchbacks with Best Festival Discounts in October: भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट की गाड़ियां ज्यादातर ग्राहकों की पहली पसंद हैं. ऐसे में कार बनाने वाली कंपनियों को ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने एंट्री लेवल हैचबैक को बेहतर डील के साथ सेल करती है. फेस्टिवल सीजन के दौरान हैचबैक और बेहतर डील के साथ बेची जाती है. अगर आप इस वक्त हैचबैक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. अक्टूबर में इस हैचबैक पर भारी छूट मिल रही है. इस महीने हैचबैक पर लगभग 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. फेस्टिवल सीजन में आइए टॉप 5 डील के बारे में जानते हैं.

Best festival discounts: सिट्रोएन C3

सिट्रोएन ने पिछले साल अपनी C3 मॉडल को लॉन्च किया था. सिट्रोएन C3 की कीमत 6.16 लाख रुपये से 8.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. फेस्टिवल सीजन के दौरान सिट्रोएन अपनी इस एंट्री-लेवल C3 पर 99,000 रुपये की छूट दे रही है. साथ ही इस पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी जैसे अन्य फायदे भी मिल रहे हैं. इसके अलावा कार को सिट्रोएन 'अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें' (अगले साल) जैसी फ्लेक्सिबल ईएमआई स्कीम के साथ बेच रही है. भारतीय बजार में ये हैचबैक दो इंजन विकल्प- 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1-लीटर टर्बो में उपलब्ध है.

Advertisment

Also Read: Festive shopping: त्योहारों के सीजन में क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय रहें सावधान, डिस्काउंट के चक्कर में कहीं हो न जाए नुकसान

Best festival discounts: मारुति सुजुकी इग्निस

मारुति सुजुकी इग्निस बिक्री की रफ्तार बाकी हैचबैक सेगमेंट की कारों के मुकाबले धीमी है. अक्टूबर में इग्निस मॉडल पर 70,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 35,000 रुपये की कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है. मारुति अपनी इग्निस कार को नेक्सा शोरूम पर बेचती है. इसकी कीमत 5.84 लाख रुपये से 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगा है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ 82 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Best festival discounts: मारुति सुजुकी सेलेरियो

बेस्ट फेस्टिवल डील की इस लिस्ट में अगला नंबर मारुति सुजुकी सेलेरियो का है.साल 2021 में मारुति ने सेकेंड जनरेशन सेलेरियो लॉन्च की थी. अक्टूबर में मारुति सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी ट्रिम्स दोनों पर 59,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. ग्राहक इस महीने सेलेरियो की बुकिंग करने पर इस बंडल्ड डील का विकल्प चुन सकते हैं. सेलेरियो में लगा इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ 66 bhp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Also Read: FD Monthly Income: एफडी से भी हर महीने कर सकते हैं इनकम, कई बैंकों में है ये सुविधा, समझें डिटेल

Best festival discounts: हुंडई ग्रैंड i10 Nios

हुंडई ग्रैंड i10 Nios कंपनी की एंट्री लेवल कार है. अक्टूबर में इस कार पर लगभग 50,000 रुपये की छूट मिल रही है. इस डील में 30,000 रुपये का कैश ऑफर और 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है. ग्रैंड i10 Nios के चुनिंदा वेरिएंट पर कॉर्पोरेट डील्स का लाभ भी मिल रहा है. इस हैचबैक में 1.2 लीटर पेट्रोल एनए इंजन लगा है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ 82 bhp पावर और 114 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ग्रैंड i10 Nios की कीमत 5.84 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Best festival discounts: रेनॉल्ट क्विड

Renault Kwid भारतीय बाजार में साल 2015 में पेश की गई और इसे काफी पसंद किया गया. इस एंट्री-लेवल को आखिरी बार 2022 में अपडेट के साथ पेश किया गया. फेस्टिवल सीजन के दौरान इस महीने Renault Kwid 50,000 रुपये तक की छूट के साथ बिक रही है. इसमें 20,000 रुपये का कैश ऑफर, 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है. इसमें 1 लीटर का इंजन लगा है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ 67bhp पावर और 91 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. Renault Kwid की कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Citroen C3