scorecardresearch

Top 5 selling SUVs in October: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 एसयूवी, Tata Nexon रही सबसे आगे

देश में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी की बात करें तो टॉप 5 में टाटा की दो गाड़ियां शामिल हैं और मारुति सुजुकी की भी एक एसयूवी शामिल है.

देश में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी की बात करें तो टॉप 5 में टाटा की दो गाड़ियां शामिल हैं और मारुति सुजुकी की भी एक एसयूवी शामिल है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Top 5, highest selling, SUVs, October, Tata Nexon,

Society of Indian Automobile Manufacturers on Saturday welcomed the GST Council's clarification on the definition of SUVs.

Top 5 highest selling SUVs in October : भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी को बहुत पसंद किया जा रहा है. अगर आप भी कॉम्पैक्ट एसयूवी लेना चाहते हैं तो आज हम आपके कुछ ऐसे ही कारों की लिस्ट लाए हैं, जो अक्टूबर में अपने सेगमेंट्स की बेस्ट सेलिंग कार रही है.

टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन टॉप सेलिंग कार रही. अक्टूबर में टाटा नेक्सन की 13,767 कार की बिक्री हुई, जो पिछले साल इस अवधि के मुकाबले में 36 फीसदी तक ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में कंपनी ने टाटा नेक्सन की करीब 10,096 कार की सेल की थी.

Advertisment

Amazon ने इलेक्ट्रिक व्हीकल से डिलीवरी के लिए TVS Motor से मिलाया हाथ, 2025 तक करेगी 10,000 ईवी का इस्तेमाल

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) 

इस लिस्ट में हुंडई क्रेटा दूसरे नंबर पर है. अक्टूबर के महीने में 11,880 हुंडई क्रेटा कार की सेल हुई, जो पिछले साल इस अवधि के मुकाबले 84 फीसदी तक ज्यादा है, अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 6,455 कारों की बिक्री की थी.

टाटा पंच (Tata Punch)

इस लिस्ट में टाटा मोटर्स की यह दूसरी कार है. एसयूवी सेगमेंट में टाटा एकमात्र ऐसा ब्रांड है जिसके पास दो प्रोडक्ट्स हैं. कंपनी ने इस साल अक्टूबर में Tata Punch की 10,982 कार की सेल की, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 30% ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 8,032 कार की बिक्री की थी. 

रैंकनिर्माता कंपनीमॉडलअक्टूबर 2022अक्टूबर 2021सालाना इजाफा
1टाटा मोटर्सनेक्सन13,76710,09636%
2हुंडाईक्रेटा11,8806,45584%
3टाटा मोटर्सपंच10,9828,45330%
4मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा9,9418,03224%
5किआ मोटर्ससेल्टोस9,77710,488-7%

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza)

हाल ही में अपडेट की गई मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा सालों से इस लिस्ट में बनी हुई है. मारुति सुजुकी ने अक्टूबर के महीने में 9,941 Vitara Brezza कार की सेल की है, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 24% ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा की 8,032 कार की बिक्री हुई थी.  

Facebook की पैरेंट कंपनी मेटा से निकाले जाएंगे 11 हजार कर्मचारी, जुकरबर्ग ने ब्लॉगपोस्ट में किया एलान

किआ सेल्टोस (Kia Seltos)

इस लिस्ट में Kia Seltos एकमात्र कार है, जिसकी सेल पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी तक गिरी है. कंपनी ने अक्टूबर में 9,777 कार की सेल की, जो पिछले साल अक्टूबर में करीब 10,488 रिकॉर्ड की गई थी.

Car Sales Suvs Auto Industry Auto Sales