/financial-express-hindi/media/post_banners/nOgFIgbhfCke3cIXMgrf.jpg)
Top 5 most affordable 125cc scooters: Hero Destini 125 XTEC फिलहाल में बाजार में मौजूद सबसे पॉकेट-फ्रेंडली 125 सीसी स्कूटर है.
Top 5 most affordable 125cc scooters: 125cc बाइक और स्कूटर भारतीय खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इन वाहनों को हमेशा उनकी फ्यूल एफिशिएंसी, लो कॉस्ट मेंटेनेंस और कम्फर्ट के लिए पसंद किया जाता है. दोपहिया सवारी में बाइक्स के अलावा स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कम्फर्ट बहुत ज्यादा होता है. 125cc वाली स्कूटर मास सेगमेंट की गाड़ियां होती हैं, जिनकी रीच गहरी होती है.अगर आप भी कोई ऐसी स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, जो अफोर्डेबल और दमदार हो तो यह खबर आपके लिए है.
Hero Destini 125 XTEC
Hero Destini 125 XTEC फिलहाल में बाजार में मौजूद सबसे पॉकेट-फ्रेंडली 125 सीसी स्कूटर है. स्कूटर तीन वेरिएंट्स-स्टैंडर्ड, एलएक्स और एक्सटीईसी- में उपलब्ध है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 71,608 रुपये, 77,218 रुपये और 83,808 रुपये है. यह इकलौता स्कूटर है जिसमें डिस्क ब्रेक नहीं है और इसमें आगे और पीछे 130mm का ड्रम है. यह टॉप ट्रिम एलईडी हेडलाइट्स, एक मोबाइल फोन चार्जिंग पोर्ट, क्रोम-फिनिश हैंडलबार एंड्स, साइड व्यू मिरर जैसी सुविधाओं से भरा हुआ है. इसमें कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है. इसमें 124.6cc एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है, जो 9bhp और 10.4Nm का टार्क पैदा करता है.
Hero Maestro Edge 125
Hero Maestro Edge 125 में कई तरह के दमदार फीचर देखने को मिलता है. इस स्कूटर में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हीरो कनेक्ट ऐप के जरिये स्मार्टफोन को आसानी से पेयर किया जा सकता है. इसमें और इसके टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, लाइव ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग और पार्किंग लोकेशन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. माएस्ट्रो एज 125 सभी एलईडी लाइटिंग, रीयल-टाइम माइलेज और पूरी तरह से डिजिटल कंसोल के साथ बाजार में उतरता है. इसकी कीमत 77,896 रुपये और 86,766 रुपये के बीच है.
Yamaha Fascino 125
Yamaha Fascino 125 माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है जो मूल रूप से एक इलेक्ट्रिक मोटर है. इसकी कीमत 78,600 रुपये से शुरू होती है. स्कूटर ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. स्कूटर में 125cc इंजन से लैश है जो 10.3Nm टार्क पैदा करता है. इसकी सीट की ऊंचाई 780mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 145mm है. Yamaha Fascino 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस, ईमेल और कॉल अलर्ट जैसी सुविधाएं भी देखने को मिलती हैं.
Honda Activa 125
होंडा ने हाल ही में एक्टिवा का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है. यह 124cc इंजन से लैश है जो 8.2bhp और 10.4Nm का टार्क पैदा करता है. इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो रियल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी रेंज और एवरेज माइलेज को रीड करता है. स्कूटर की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें एच-स्मार्ट तकनीक देखने को मिलती है. एक्टिवा चार वेरिएंट में उपलब्ध है. एक्टिवा 125 ड्रम से 78,920 रुपये, एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय के साथ 82,588 रुपये, एक्टिवा 125 डिस्क 86,093 रुपये और एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट 88,093 रुपये में उपलब्ध है.
Suzuki Access 125
Suzuki Access में 124cc इंजन से लैश है, जो 8.6bhp और 10Nm का आउटपुट देता है. स्कूटर कई तरह के विकल्पों में उपलब्ध है. स्कूटर की कीमत 79,600 रुपये से शुरू होती है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी मौजूद है. इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल, साइड स्टैंड लॉक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं भी देखने को मिलेंगी जो इसे और दमदार बनाता है.