/financial-express-hindi/media/post_banners/lSLaVGrRVuAUNP0Zq4R2.jpg)
Top 5 most-affordable cars with ventilated seats: चुभती जलती गर्मी का समय आ गया है. हालांकि यह कोई हैरानी की बात नहीं है क्योंकि हर साल इसी तरह की गर्मी पड़ती है और हमारा देश इस गर्म जलवायु के लिए जाना जाता है. इस सीजन में कार में एक बेहतर एयर कंडीशनर का होना बेहद जरूरी है. कार बनाने वाली कंपनियां इसे ध्यान में रखते हुए इंटीरियर को जल्दी से ठंडा करने के लिए ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य फीचर्स लेकर आ रही हैं. इसके अलावा, कारों में वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर भी दिया जाता है. गर्मी के इस मौसम में अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो वेंटिलेटेड सीट्स वाली कार खरीदना एक अच्छा आइडिया हो सकता है. यहां हमने वेंटिलेटेड सीट्स वाली 5 सबसे सस्ती कारों के बारे में बताया है.
Tata Nexon
Tata Nexon XZ+ (पी) वेरिएंट की कीमत 11.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट फीचर दिया गया है. Nexon पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आता है. साथ ही, कंपनी Nexon के इलेक्ट्रिफाइड वर्जन का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रही है.
Kia Sonet
Kia Sonet में HTX+ वैरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स का विकल्प दिया गया है. HTX+ ट्रिम की कीमत 12.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह कॉम्पैक्ट SUV HTX+ ट्रिम में दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है - 1.0L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L टर्बो-डीज़ल. इसके अलावा, कई ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं. सोनेट के पास सेगमेंट में सबसे बड़ा बूट है, जिसकी माप 392 लीटर है.
Maruti Suzuki XL6
इस लिस्ट में सबसे नई कार 2022 मारुति सुजुकी XL6 है. इस अपडेटेड मॉडल अल्फा+ ट्रिम में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दिए गए हैं, जिसकी कीमत 12.89 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. अपडेटेड मॉडल में नया 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स भी है. इसमें स्टिक शिफ्ट का विकल्प भी उपलब्ध है.
Hyundai Verna
Hyundai Verna देश में दक्षिण कोरियाई ब्रांड की फ्लैगशिप सेडान है. यह SX(O) ट्रिम से वेंटिलेटेड सीट्स के विकल्प के साथ आता है, जिसकी कीमत 12.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Verna तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है - 1.5L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो-पेट्रोल, और 1.5L डीजल. ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसके चार विकल्प हैं - 6-स्पीड एमटी, आईवीटी, 7-स्पीड डीसीटी, और 6-स्पीड एटी.
Skoda Slavia
इस लिस्ट में हमारी आखिरी कार स्कोडा स्लाविया है. यह कार भी वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के फीचर के साथ आता है. इसकी कीमत 13.59 लाख (एक्स-शोरूम) है. स्लाविया दो इंजन विकल्पों - 1.0L TSI और 1.5L TSI के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है.
(Mohit Bhardwaj)