/financial-express-hindi/media/media_files/38govn4rc2WQtHjltdyq.jpg)
इस लिस्ट में होंडा, हीरो, टीवीएस और बजाज ऑटो ब्रांड की बाइक्स शामिल हैं. नई बाइक खरीदने से पहले इन्हें एक नजर देख सकते हैं.
भारतीय बाजार में हाल के वर्षों में कई नई बाइक्स आईं है. खूबियों के मामले में ये नई बाइक्स काफी शानदार भी हैं. नए फीचर भले ही खरीदारों को जरूर आकर्षित करने कामयाब होते हैं लेकिन बाइक की माइलेज भी उनके के लिए काफी मायने रखती है. दरअसल बाइक की माइलेज का सीधा कनेक्शन ग्राहकों के जेब से होता है. ऐसे में अच्छी माइलेज वाली बाइक्स लोगों के जेब पर कम बोझ पड़ने देती हैं. इन दिनों अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं जो माइलेज में काफी बेहतर हो तो ये खबर आपके काम आ सकती है.
पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में 150-160cc सेगमेंट की स्पोर्ट्स बाइक्स की तादाद तेजी से बढ़ी है. जिनमें कई ऐसी बाइक्स भी हैं जो माइलेज देने में बेहतर हैं. नई बाइक खरीदने से पहले यहां दिए गए कुछ दोपहिया वाहनों पर एक नजर डाल सकते हैं.
Honda SP160 / Unicorn (माइलेज: 60-65 kmpl)
भारतीय बाजार में 150-160cc सेगमेंट में होंडा की दो बाइक्स फिलहाल यूनिकॉर्न और SP160 उपलब्ध हैं. इन दोनों बाइक्स में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 162.7cc का इंजन लगे हैं. यूनिकॉर्न में लगा इंजन एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 60 किमी माइलेज देने में सक्षम है, जबकि SP160 में लगा इंजन 65 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा करता है. अच्छी माइलेज के अलावा SP160 में लगा इंजन यूनिकॉर्न के मुकाबले अधिक पावर भी जनरेट करता है. SP160 का इंजन 13.27 bhp का पावर जनरेट करता है जबकि यूनिकॉर्न में लगा इंजन 12.73 bhp ही पावर जनरेट करता है.
TVS Apache RTR 160 (माइलेज: 60 kmpl)
टीवीएस 2 वाल्व हेड में अपनी पुरानी आरटीआर 160 को अभी भी बेचती है. इसमें 159.7cc एयर-कूल्ड इंजन लगा है. यह इंजन 15.82 bhp का पावर और 13.85 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. टीवीएस का दावा है कि अपाचे आरटीआर 160 में एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 60 किमी माइलेज देती है. इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Hero Xtreme 160R (माइलेज: 49 kmpl)
टीवीएस अपाचे की तरह, हीरो भी Xtreme 160R को दो अवतार- 2-वाल्व हेड और 4-वाल्व हेड में पेशकश करती है. इसमें 160cc, एयर-कूल्ड इंजन है जो 15 bhp का पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो 2-वाल्व हेड वाली Xtreme 160R बाइक एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 49 किमी की दूरी तय करती है.
Bajaj Pulsar N160 (माइलेज: 51.6 kmpl)
यह नई पीढ़ी के पल्सर मॉडल्स में से एक है जो परफार्मेंस के मामले में काफी बेहतर है. कंपनी का दावा है कि बजाज की ये बाइक एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 51.6 किमी माइलेज देती है. भारतीय बाजार में बजाज पल्सर N160 की कीमत 1.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Bajaj Pulsar N150 (माइलेज: 47.5 kmpl)
पल्सर N160 की तुलना में पल्सर N150 कम माइलेज देती है. नई पीढ़ी की 150cc पल्सर एक लीटर फ्यूल में 47 किमी माइलेज का दावा करती है. भारतीय बाजार में यह बाइक 1.18 लाख रुपये से 1.33 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है.