scorecardresearch

Top 5 most Fuel Efficient CNG cars: ये रहीं Maruti Suzuki की 5 CNG कारें, जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

यहां हमने Maruti Suzuki के उन 5 टॉप CNG मॉडल के बारे में आप को जानकारी दी है, जो कम दाम के बावजूद माइलेज और दमदार इंजन के दम पर बड़ी और महंगी कारों को टक्कर दे रही हैं.

यहां हमने Maruti Suzuki के उन 5 टॉप CNG मॉडल के बारे में आप को जानकारी दी है, जो कम दाम के बावजूद माइलेज और दमदार इंजन के दम पर बड़ी और महंगी कारों को टक्कर दे रही हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
5 most fuel efficient Maruti Suzuki CNG car

Maruti Suzuki की 5 CNG cars, जो कीमत, दमदार इंजन और माइलेज के दम पर दे रही हैं महंगी कारों को टक्कर

Top 5 most Fuel Efficient CNG cars: आज के महंगाई के दौर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रहे इजाफे ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है. ऐसे में लोग पेट्रोल व डीजल की कारों की जगहों पर सीएनजी कारों का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. सीएनजी की कारों के इस्तेमाल से जहां लोगों के पैसों की बचत तो हो ही रही है साथ ही पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंच रहा है. इन्हीं कारणों से पेट्रोल व डीजल कार निर्माता कंपनियां अब सीएनजी मॉडल बनाने को मजबूर हैं. आज हम Maruti Suzuki के उन 5 टॉप CNG मॉडल के बारे में आप को जानकारी देंगे जो कम दाम के बावजूद माइलेज और दमदार इंजन के दम पर बड़ी और महंगी कारों को टक्कर दे रही हैं.

2022 Honda Activa 6G प्रीमियम एडिशन में क्या है खास, यहां जानिए कीमत समेत तमाम खूबियां

Maruti Suzuki की Ertiga

Advertisment
publive-image

इस लिस्ट में Maruti Suzuki का Ertiga सीएनजी मॉडल 5वें नंबर पर है. जहां तक इस मॉडल के माइलेज की बात करें तो यह कार 26.11km प्रति किग्रा का माइलेज दे रही है. जबकि Maruti Suzuki Ertiga का पेट्रोल मॉडल यही माइलेज 26.11km/kl दे रहा है. Ertiga का 86 ब्रेक हॉर्स पावर और 121 Newton-meter का इंजन इस कार को दमदार बना देता है.Maruti Suzuki ने Ertiga के सीएनजी मॉडल VXi और ZXi की कीमत शोरुम कीमत 10.5 लाख रुपये रखी है. इस कार की खास बात ये है कि Ertiga का यह सीएनजी मॉडल सिर्फ भारत में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Maruti Suzuki Swift CNG

publive-image

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है Maruti Suzuki Swift. Maruti Suzuki ने Swift का सीएनजी मॉडल हाल ही में लॉन्च किया है. माइलेज की बात की जाए तो यह कार 30.9 km/kg की माइलेज देती है, जबकि इसका पेट्रोल मॉडल यही माइलेज 1.2 प्रति लीटर पर देता है. इस मॉडल का शॉरुम प्राइज 7.77 लाख है. जहां तक Swift के इंजन की करें तो 76 ब्रेक हॉर्स पावर और 98 Newton-meter का इंजन इस कार को दमदार बना देता है.

Maruti Suzuki Swift Dzire

publive-image

इस लिस्ट में अगला नंबर है Maruti Suzuki के Swift Dzire मॉडल का. माइलेज की बात की जाए तो यह कार 31.1 km/kg की माइलेज देती है, जो इसके पेट्रोल मॉडल से कहीं ज्यादा है. इस मॉडल का शॉरुम प्राइज 8.2 लाख है. जहां तक Swift Dzire के इंजन की बात करें तो इसका इंजन Swift की तरह ही 76 ब्रेक हॉर्स पावर और 98 Newton-meter का है.

Maruti ने वापस मंगाईं Dzire Tour S कारें, एयरबैग बदले बिना ड्राइव न करने की सलाह

Maruti Suzuki Alto 800

publive-image

इस सूची में दूसरे नंबर पर है Maruti Suzuki Alto 800. Maruti Suzuki का Alto 800 मॉडल माइलेज के मामले में बहुत ही शानदार मानी जाती है. Alto 800 31.5 km/kg की माइलेज देती है, जिसके चलते यह देश की सीएनजी कारों में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कार है. Alto 800 का शॉरुम प्राइज 5.03 लाख है. Alto 800 के इंजन की करें तो 800cc के साथ 40 ब्रेक हॉर्स पावर और 60 Newton-meter इसके इंजन को जानदार बना देता है. Maruti Suzuki जल्द ही अपने Alto K10 मॉडल को सीएनजी में लॉन्च करने जा रही है.

Maruti Suzuki Celerio

publive-image

Maruti Suzuki Celerio इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. Maruti Suzuki का Celerio का सीएनजी मॉडल 35 km/kg की माइलेज देती है, जो इसे देश की सीएनजी कारों में सबसे शानदार और किफायती बना देता है. Maruti Suzuki Celerio का शॉरुम प्राइज 6.7 लाख है. Alto 800 के इंजन की करें तो 56 ब्रेक हॉर्स पावर और 82 Newton-meter इसके इंजन को जानदार बना देता है.

इसके साथ ही Maruti Suzuki का Wagon R को भी सीएनजी कारों में अच्छा माना जाता है. Maruti Suzuki का Wagon R का सीएनजी मॉडल 34 km/kg की माइलेज देती है, जो इसे देश की सीएनजी कारों में सबसे शानदार और किफायती बना देता है. Maruti Suzuki Wagon R का शॉरुम प्राइज 6.43 लाख है. हमने Wagon R को इस लिस्ट में इसलिए नहीं शामिल किया क्योंकि Wagon R और Celerio में बहुत सी चीजें एक जैसी ही हैं.

(Article: Rajkamal Narayanan)

Maruti Suzuki Maruti Suzuki Swift Swift Celerio Maruti Suzuki Alto