/financial-express-hindi/media/post_banners/ztG6Qu4fQSWephvuRc76.jpg)
Top 5 Retro Roadster Bike: इस लिस्ट में Royal Enfield Hunter 350, Yezdi Roadster, Harley-Davidson X440, Triumph Speed 400 और Honda CB300R शामिल हैं. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Top 5 Retro Roadster Motorcycles under Rs 3 lakh; Triumph Speed 400, Harley X440 & more: भारतीय बाजार में रेट्रो बाइक्स (Retro motorcycles) हमेशा से लोकप्रिय रही है. हाल के दिनों में इस सेगमेंट में तमाम नई बाइक्स लॉन्च की गई जिसके चलते इसने और तेजी से लोकप्रियता हासिल करना शुरू कर दिया. रेट्रो रोडस्टर पुरानी यादों का एहसास कराते हैं और बेहतर परफार्मेंस के साथ आरामदायक सफर का एक्सपीरियंस भी देते हैं. इस बीच अगर आप कोई नई रेट्रो बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां आपके लिए टॉप 5 रेट्रो रोडस्टर को लिस्टेड किया गया है. लिस्ट में शामिल ये सभी बाइक भारत में 3 लाख रुपये से कम की कीमत में उपलब्ध हैं.
3 लाख से कम कीमत में आने वाली रेट्रो रोडस्टर बाइक की लिस्ट
Royal Enfield Hunter 350
/financial-express-hindi/media/post_attachments/K4hj5lA8crBk0VmjgOyF.jpg)
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये से 1.75 लाख रुपये के बीच है. इस रेट्रो रोडस्टर्स में सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक आधारित 349cc इंजन दिया गया है जो 20.2 bhp का पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Yezdi Roadster
/financial-express-hindi/media/post_attachments/RpzowA36jgBu9rYtwjLO.jpg)
भारत में इस बाइक की कीमत 2.08 लाख रुपये से लेकर 2.14 लाख रुपये के बीच है.
Harley-Davidson X440
/financial-express-hindi/media/post_attachments/zDdytBzem5daALstPGC1.jpg)
यह भारत में हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक है. जिसकी कीमत 2.27 लाख रुपये है.
Triumph Speed 400
/financial-express-hindi/media/post_attachments/zKdOP2kzTH8XIPQqfTOr.jpg)
ट्रॉयम्फ स्पीड 400 बाइक की कीमत 2.33 लाख रुपये है.
Honda CB300R
/financial-express-hindi/media/post_attachments/l7q6aHMuiDNb9Oo0S7NU.jpg)
होंडा के इस नियो-रेट्रो रोडस्टर की एक्स-शोरूम कीमत 2.77 लाख रुपये है.
(Article: Shakti Nath Jha)