scorecardresearch

Tata Punch, Mahindra XUV300 समेत ये 5 कारें बच्चों के लिए सुरक्षित, भारत में बनी गाड़ियों को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में हासिल है 5 स्टार

Global NCAP Crash Test में फॉक्सवैगन वर्टस, टाइगुन और स्कोडा स्लाविया, कुशाक को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है. बच्चों और वयस्कों के लिए ये गाड़ियां सुरक्षित हैं.

Global NCAP Crash Test में फॉक्सवैगन वर्टस, टाइगुन और स्कोडा स्लाविया, कुशाक को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है. बच्चों और वयस्कों के लिए ये गाड़ियां सुरक्षित हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
safest cars made in India | Top safest cars | Best safest cars made in India | Top safest cars made in India

स्कोडा और फॉक्सवैगन की दो-दो गाड़ियां, महिंद्रा और टाटा की तीन-तीन कारें भारत की टॉप 10 सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल हैं. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

गाड़ियों के लिए सेफ्टी रेटिंग सबसे अहम फैक्टर में से एक बन चुकी है. भारतीय बाजार में कार खरीदारी के वक्त अब ग्राहक भी सेफ्टी रेटिंग पर ध्यान देने लगे हैं. हाल के सालों में लोगों का ध्यान उन प्रमुख कारों ने अपनी ओर खींचा है जिन्हें ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में बेहतर सेफ्टी रेटिंग हासिल है. हालांकि अब भारत को गाड़ियों की सेफ्टी रेटिंग के लिए यहां की परिस्थितियों के हिसाब से भारत NCAP यानी BNCAP के रूप में एसेसमेंट प्रोग्राम मिल रहा है. बेशक इससे देश में ऑटो सेक्टर को मजबूत मिलेगी. भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) की आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले आइए एक नज़र देश में बनी उन सबसे सुरक्षित टॉप 5 कारों को देख लेते हैं जिन्हे सुरक्षित ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है.

ये हैं देश में बनी 5 सबसे सुरक्षित गाड़ियां

ब्रांड और मॉडलएडल्ट सेफ्टी रेटिंग
(Adult safety rating)
स्कोर
(Points scored)
चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग
(Child safety rating)
स्कोर
(out of 49)
बॉडी शेल
(Body shell)
Skoda Slavia
Volkswagen Virtus
5 स्टार29.71 / 345 स्टार42.00स्टेबल
Skoda Kushaq
Volkswagen Taigun
5 स्टार29.64 / 345 स्टार42.00स्टेबल
Mahindra Scorpio-N5 स्टार29.25 / 343 स्टार28.93स्टेबल
Tata Punch5 स्टार16.45 / 174 स्टार40.89स्टेबल
Mahindra XUV3005 स्टार16.42 / 174 स्टार37.44स्टेबल
भारत में बनी सबसे सुरक्षित गाड़ीयों की लिस्ट

स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस

Advertisment

इस साल की शुरुआत में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट किया गया. ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. वयस्कों की सुरक्षा के लिए इन गाड़ियों ने कुल 34 में से 29.71 प्वाइंट हासिल की. बच्चों की सुरक्षा के लिए इन गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में कुल 49 में से 42 प्वाइंट मिली. इसके अलावा इन्हें बॉडीशेल को स्थिर और आगे के भार झेलने में सक्षम होने का दर्जा भी दिया गया है.

Also Read: 6.5% कोरोना मरीजों की हॉस्पिटल से छुट्टी के एक साल के भीतर हुई मौत, ICMR से जुड़े 31 अस्पतालों से मिले आंकड़े

स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन

स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन दोनों गाड़ियां MQB A0 IN के प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं. बच्चों और वयस्कों की सुरक्षा के लिए इन गाड़ियों ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की. लेकिन संभवतः SUV/क्रॉसओवर बॉडी स्टाइल के कारण वयस्कों की सुरक्षा के लिए इन गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में कुल 34 में से 29.64 अंक मिले. बच्चों की सुरक्षा के लिए इन गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में कुल 49 में से 42 प्वाइंट मिली. इसके अलावा इन्हें बॉडीशेल को स्थिर और आगे के भार झेलने में सक्षम होने का दर्जा भी दिया गया है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो-N

महिंद्रा ने पिछले साल अपनी Scorpio N को शानदार अपडेट के साथ लॉन्च किया था. लेटेस्ट अपडेट ने कार की सेफ्टी रेटिंग बदल दी. जबकि पुरानी Scorpio को भारत में सबसे असुरक्षित कारों में से एक माना जाता था. वयस्कों की सुरक्षा के लिए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में स्कॉर्पियो एन को कुल 34 में से 29.71 अंक हासिल है. बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कॉर्पियो एन को क्रैश टेस्ट में 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली. इसे कुल 49 अंकों में से 28.93 अंक मिले हैं.

टाटा पंच

टाटा पंच भारत में 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत वाली सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में वयस्कों की सुरक्षा के लिए इसे 5-स्टार रेटिंग और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली है. वयस्कों की सुरक्षा के लिए क्रैश टेस्ट में पंच को 17 में से 16.45 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 40.89 अंक हासिल है.

महिंद्रा XUV300

महिंद्रा XUV300 भारत में बनी पहली कार रही जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से सम्मानित किया गया था. क्रैश टेस्ट में सबकॉम्पैक्ट SUV ने वयस्कों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग हासिल की. XUV300 वयस्कों की सुरक्षा के लिए 17 अंकों में से 16.42 अंक हासिल करने में सफल रही. बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 49 अंकों में से 37.44 अंक हासिल है.

Mahindra Xuv300 Tata Punch Mahindra Scorpio Skoda Slavia Volkswagen Virtus Skoda Kushaq Volkswagen Taigun