/financial-express-hindi/media/post_banners/4AqmxnghVHZlny879MZi.jpg)
स्कोडा और फॉक्सवैगन की दो-दो गाड़ियां, महिंद्रा और टाटा की तीन-तीन कारें भारत की टॉप 10 सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल हैं. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
गाड़ियों के लिए सेफ्टी रेटिंग सबसे अहम फैक्टर में से एक बन चुकी है. भारतीय बाजार में कार खरीदारी के वक्त अब ग्राहक भी सेफ्टी रेटिंग पर ध्यान देने लगे हैं. हाल के सालों में लोगों का ध्यान उन प्रमुख कारों ने अपनी ओर खींचा है जिन्हें ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में बेहतर सेफ्टी रेटिंग हासिल है. हालांकि अब भारत को गाड़ियों की सेफ्टी रेटिंग के लिए यहां की परिस्थितियों के हिसाब से भारत NCAP यानी BNCAP के रूप में एसेसमेंट प्रोग्राम मिल रहा है. बेशक इससे देश में ऑटो सेक्टर को मजबूत मिलेगी. भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) की आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले आइए एक नज़र देश में बनी उन सबसे सुरक्षित टॉप 5 कारों को देख लेते हैं जिन्हे सुरक्षित ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है.
ये हैं देश में बनी 5 सबसे सुरक्षित गाड़ियां
ब्रांड और मॉडल | एडल्ट सेफ्टी रेटिंग (Adult safety rating) | स्कोर (Points scored) | चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग (Child safety rating) | स्कोर (out of 49) | बॉडी शेल (Body shell) |
Skoda Slavia Volkswagen Virtus | 5 स्टार | 29.71 / 34 | 5 स्टार | 42.00 | स्टेबल |
Skoda Kushaq Volkswagen Taigun | 5 स्टार | 29.64 / 34 | 5 स्टार | 42.00 | स्टेबल |
Mahindra Scorpio-N | 5 स्टार | 29.25 / 34 | 3 स्टार | 28.93 | स्टेबल |
Tata Punch | 5 स्टार | 16.45 / 17 | 4 स्टार | 40.89 | स्टेबल |
Mahindra XUV300 | 5 स्टार | 16.42 / 17 | 4 स्टार | 37.44 | स्टेबल |
स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस
इस साल की शुरुआत में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट किया गया. ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. वयस्कों की सुरक्षा के लिए इन गाड़ियों ने कुल 34 में से 29.71 प्वाइंट हासिल की. बच्चों की सुरक्षा के लिए इन गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में कुल 49 में से 42 प्वाइंट मिली. इसके अलावा इन्हें बॉडीशेल को स्थिर और आगे के भार झेलने में सक्षम होने का दर्जा भी दिया गया है.
स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन
स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन दोनों गाड़ियां MQB A0 IN के प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं. बच्चों और वयस्कों की सुरक्षा के लिए इन गाड़ियों ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की. लेकिन संभवतः SUV/क्रॉसओवर बॉडी स्टाइल के कारण वयस्कों की सुरक्षा के लिए इन गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में कुल 34 में से 29.64 अंक मिले. बच्चों की सुरक्षा के लिए इन गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में कुल 49 में से 42 प्वाइंट मिली. इसके अलावा इन्हें बॉडीशेल को स्थिर और आगे के भार झेलने में सक्षम होने का दर्जा भी दिया गया है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N
महिंद्रा ने पिछले साल अपनी Scorpio N को शानदार अपडेट के साथ लॉन्च किया था. लेटेस्ट अपडेट ने कार की सेफ्टी रेटिंग बदल दी. जबकि पुरानी Scorpio को भारत में सबसे असुरक्षित कारों में से एक माना जाता था. वयस्कों की सुरक्षा के लिए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में स्कॉर्पियो एन को कुल 34 में से 29.71 अंक हासिल है. बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कॉर्पियो एन को क्रैश टेस्ट में 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली. इसे कुल 49 अंकों में से 28.93 अंक मिले हैं.
टाटा पंच
टाटा पंच भारत में 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत वाली सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में वयस्कों की सुरक्षा के लिए इसे 5-स्टार रेटिंग और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली है. वयस्कों की सुरक्षा के लिए क्रैश टेस्ट में पंच को 17 में से 16.45 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 40.89 अंक हासिल है.
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा XUV300 भारत में बनी पहली कार रही जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से सम्मानित किया गया था. क्रैश टेस्ट में सबकॉम्पैक्ट SUV ने वयस्कों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग हासिल की. XUV300 वयस्कों की सुरक्षा के लिए 17 अंकों में से 16.42 अंक हासिल करने में सफल रही. बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 49 अंकों में से 37.44 अंक हासिल है.