/financial-express-hindi/media/post_banners/aITziF8PBxuHcSrR9OwK.jpg)
त्योहारों का सीजन आ चुका है. इस समय ज्यादातर लोग नई गाड़ी खरीदते हैं.
Top 5 Upcoming Cars in India in October 2022: त्योहारों का सीजन आ चुका है. ज्यादातर लोग इसी समय नई गाड़ी खरीदते हैं. अगर आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ दिनों का और इंतजार कर लेना चाहिए. दरअसल, अक्टूबर महीने में SUV से लेकर लक्ज़री EV और CNG मॉडल तक कई बेहतरीन कारें लॉन्च होने वाली हैं. इसका मतलब है कि कुछ दिनों के इंतजार के बाद आप बेहतर और अपडेटेड कार हासिल कर सकते हैं. यहां हमने अक्टूबर 2022 में लॉन्च होने जा रही टॉप 5 कारों की लिस्ट दी है. इस लिस्ट में BYD Atto 3, Toyota Glanza CNG और Nissan की कार शामिल है. आइए जानते हैं कि इनमें क्या खास है.
Mahindra XUV300 Sportz – 7 अक्टूबर
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IscWxsxjzJUczEfcw6ht.webp)
Mahindra भारत में XUV300 Sportz को 7 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है. SUV के इस स्पोर्टियर वर्जन में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव होंगे और इसमें कई नए फीचर्स भी मिल सकते हैं. Mahindra XUV300 Sportz में 1.2-लीटर mStallion डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा जो 130 bhp और 230 Nm जनरेट करेगा. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
BYD Atto 3 EV – 11 अक्टूबर
/financial-express-hindi/media/post_attachments/xbcrTKZ32OpZ9HbM8BBI.jpg)
वॉरेन बफेट के समर्थन वाली EV कंपनी BYD भारत में 11 अक्टूबर को Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी. कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी की रेंज 420 किमी प्रति चार्ज है. इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलने की संभावना है. BYD Atto 3 में एक परमानेंट चुंबक सिंक्रोनस मोटर होगी जो 201 bhp और 310 Nm का टार्क जनरेट करेगी. यह कार 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
Toyota Glanza CNG
/financial-express-hindi/media/post_attachments/AICRGqKU2lxbz5sUGZuK.png)
टोयोटा इस महीने ग्लैंजा के बाई-फ्यूल सीएनजी वर्जन को लॉन्च कर सकती है. फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली यह भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक होगी. Toyota Glanza CNG में 76.4 bhp का 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन होगा. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा और यह 25 किमी/किलोग्राम का माइलेज देगा.
Nissan’s Mysterious Car – 18 अक्टूबर
/financial-express-hindi/media/post_attachments/WIafvM7uqPFoWchlSR81.webp)
Nissan ने 18 अक्टूबर के लिए 'ब्लॉक योर डेट' इनवाइट भेजा है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस इवेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इनवाइट में 'मूव बियॉन्ड' इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरुआत का संकेत दिया गया है. Nissan भारत में Ariya ईवी से पर्दा उठा सकती है जिसने जुलाई 2020 में अपनी वैश्विक शुरुआत की. दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रति चार्ज 500 किमी तक की रेंज देती है.
Advanced MG Hector
/financial-express-hindi/media/post_attachments/WYDtvufx7sUEFbqYpmZr.webp)
MG मोटर इंडिया जल्द ही Hector का एक एडवांस वर्जन लॉन्च कर सकती है जिसे मौजूदा मॉडल के साथ बेचा जाएगा. नई 2022 MG Hector में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) सहित अपडेटेड डिज़ाइन और हाई-टेक फीचर्स दिए जाएंगे. उम्मीद है कि इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं होगा. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन मिलते रहेंगे.
(Article: Shakti Nath Jha)