/financial-express-hindi/media/post_banners/owrpmgJtCcy6gi0sj3la.webp)
ईंधन की बढ़ती कीमतों के चलते भारत में सीएनजी कारें धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय हो रही हैं.
Top 5 upcoming CNG cars in India in 2022: ईंधन की बढ़ती कीमतों के चलते भारत में सीएनजी कारें धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय हो रही हैं. इसके चलते अब लोग बाई-फ्यूल सीएनजी व्हीकल और ईवी खरीदने पर विचार करने लगे हैं. सीएनजी पैसेंजर व्हीकल स्पेस में मारुति सुजुकी का दबदबा बना हुआ है, वहीं अब अन्य कार निर्माता भी अब इस सेगमेंट में कदम रख रहे हैं. यहां हमने साल 2022 में भारत में टॉप 5 आगामी सीएनजी कारों को लिस्ट दी है. आइए जानते हैं कि इन कारों में क्या खासा है.
Toyota Glanza CNG
/financial-express-hindi/media/post_attachments/svMfuA3coKS3DXiBwYcp.webp)
टोयोटा जल्द ही भारत में फेसलिफ़्टेड Glanza का CNG वर्जन लॉन्च करेगी. लीक हुए ARAI डॉक्यूमेंट के अनुसार, Toyota Glanza CNG को 1.2-लीटर K-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. यह केवल पेट्रोल मॉडल में 88.5 bhp जनरेट करता है, बाई-फ्यूल CNG वर्जन 76.4 bhp जनरेट करेगा और इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
Maruti Suzuki Baleno CNG
/financial-express-hindi/media/post_attachments/fBXiZ4kuFqPgLLtUqkuj.webp)
मारुति सुजुकी बलेनो कंपनी का पहला नेक्सा मॉडल होगा जिसे सीएनजी वर्जन में बेचा जाएगा. इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी के साथ इसके मैकेनिकल शेयर किए जाएंगे. बलेनो सीएनजी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. यह कार 25 किमी/किलोग्राम से अधिक का माइलेज दे सकती है.
Kia Sonet CNG
/financial-express-hindi/media/post_attachments/rAG3A2HYMkEdHxz1D3nZ.webp)
Kia India ने Sonet CNG की रोड टेस्टिंग शुरू कर दी है और इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. Kia द्वारा Sonet CNG को केवल 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ पेश करने की संभावना है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. लॉन्च होने पर, सोनी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली भारत की पहली Kia कार हो सकती है.
मारुति सुजुकी का बड़ा एलान, 2023 तक 20% इथेनॉल फ्यूल से चलेंगी कंपनी की सारी गाड़ियां
Maruti Suzuki Brezza CNG
/financial-express-hindi/media/post_attachments/uVY2nWMmpcp7ZQ6GDIdY.webp)
Maruti Suzuki जल्द ही भारत में Brezza का CNG वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी 1.5-लीटर बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी. इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिससे यह मारुति की पहली ऑटोमैटिक सीएनजी कार बन जाएगी.
Kia Carens CNG
/financial-express-hindi/media/post_attachments/bAHNZzmBe5C7Apd5dyKY.webp)
अंत में, इस लिस्ट की आखिरी कार Kia Carens है. Kia सॉनेट की तरह, कैरेंस सीएनजी को भी पहले रोड टेस्ट के दौरान देखा गया था. ऐसा लगता है कि इसे जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है. Kia Carens CNG को 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर के साथ पेश किया जाएगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा.
(Article: Shakti Nath Jha)