/financial-express-hindi/media/post_banners/M2cPWk5TRINWYB5T3Xmm.webp)
सितंबर 2022 में भारत में टू-व्हीलर की बिक्री के आंकड़े पॉजिटिव रहे जो कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए अच्छे संकेत हैं.
Top 5 upcoming two-wheelers in October 2022: सितंबर 2022 में भारत में टू-व्हीलर की बिक्री के आंकड़े पॉजिटिव रहे जो कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए अच्छे संकेत हैं. फेस्टिव सीजन में अगर आप नई टू-व्हीलर बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अक्टूबर महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर समेत कई बेहतरीन बाइक लॉन्च होने वाले हैं. हमने यहां अक्टूबर में लॉन्च होने वाली टॉप 5 बाइक्स के बारे में बताया है. आइए जानते हैं कि क्या इन्हें खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा होगा.
Hero Vida electric scooter
/financial-express-hindi/media/post_attachments/GiEFRxHiQZncxyQ8RaNy.webp)
Hero MotoCorp इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एंट्री करेगी, जिससे हाल ही में पर्दा उठाया गया है. कंपनी ने Vida की स्थापना के लिए बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क के लिए भारत पेट्रोलियम (BPCL) के साथ साझेदारी की है. इसे 7 अक्टूबर 2022 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है.
New Bajaj Pulsar N150
/financial-express-hindi/media/post_attachments/4JstBGHCrnJGpFDfOkwo.webp)
बजाज अपने प्रोडक्ट लाइनअप को अपडेट कर रहा है और नई पल्सर N160 के बाद, नई पल्सर N150 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. लीक तस्वीरों के अनुसार N150 का डिजाइन N160 से मिलता-जुलता है. हालांकि इसमें नया इंजन दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि यह बाइक ज्यादा पावरफुल होगी और अधिक टार्क जनरेट करेगी.
Ducati Multistrada V4 Pikes Peak
Ducati Multistrada V4 Pikes Peak को भी अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया जा सकता है. डुकाटी का प्रमुख ADV ब्रांड के 1158cc ग्रांटुरिस्मो V4 इंजन द्वारा संचालित होगा जो 170PS और 125Nm का जनरेट करता है. बाइक का वजन 214kg है और इसमें हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स मिलेगा. इसकी कीमत 28 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के आसपास हो सकती है.
Keeway Retro Street 125 and 250
Keeway Retro Street 125 और 250 के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि चाइनीज कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. इसका पावर फिगर 250cc वी-ट्विन इंजन से के साथ 16PS हो सकते हैं. इसकी संभावित कीमत 4 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के अंदर हो सकती है.
TVS iQube ST
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2I1gVqSIZuJnm4WCxBSs.webp)
TVS आखिरकार अक्टूबर 2022 में iQube Electric के टॉप-ऑफ़-द-लाइन ST वैरिएंट को लॉन्च करने जा रही है. मई 2022 में S और अपडेटेड स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ इससे पर्दा हटाया गया था. इसमें अन्य वैरिएंट्स की तुलना में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. फीचर्स के चलते इसकी कीमत कुछ अधिक हो सकती है. इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के आसपास होने की उम्मीद है.
(Arushi Rawat)