/financial-express-hindi/media/post_banners/l5VYidIw5dCE89kX99pN.jpg)
अब ग्राहकों के लिए वाहनों में सेफ्टी फीचर प्राथमिकता बन गई है. (Photo Express)
Most Affordable Car with Six Airbags: भारतीय बाजार में अब कार खरीदारों की नजर सेफ्टी फीचर से लैस गाड़ियों पर रहती है. वे अब बेहतर माइलेज और कम कीमत की बजाय सेफ्टी पर ज्यादा जोर देते हैं. ग्राहकों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजार में वाहन कंपनियां 6 एयरबैग वाली कई पेशकश कर रही है. कार बनाने वाली कंपनियो ने कम कीमत में सेफ्टी और हादसों से बचाने का पूरां इंतजाम कर दिया है. कार खरीदारों की सहूलियत के लिए यहां 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली गाड़ियों की एक लिस्ट दी गई है. फेस्टिवल सीजन में जबरदस्त सेफ्टी फीचर से लैस और शानदार फीचर वाली गाड़ियों को खरीदने से पहले यहां एक नजर देख लें.
Hyundai Grand i10 Nios: कीमत 5.84 लाख से शुरू
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ChqeTwNgSKeM0jD2QZAC.jpg)
हुंडई अपने सभी पोर्टफोलियो और वेरिएंट में 6 एयरबैग जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर देती है. 6 एयरबैग वाली ग्रैंड आई10 निओस की एरा वेरिएंट (Grand i10 Nios Era trim) सबसे सस्ती कार है. इस स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के अलावा हुंडई के इस मॉडल में सभी सीटें 3-पॉइंट सीट बेल्ट के साथ आती हैं. इसके टॉप वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटर, इस्कोफिक्स एंकरेज और रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है. ग्रैंड आई10 निओस में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो 82bhp का पावर और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्प जोड़ा गया है. दिल्ली में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.84 लाख रुपये से 8.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Also Read: सिर्फ 2600 रुपये में आ रहा है जियो का नया फोन, चलेगा WhatsApp-Youtube, फीचर चेक करें
Hyundai Exter: कीमत 6 लाख से शुरू
/financial-express-hindi/media/post_attachments/DETWxJYO9e64tJTljGAF.jpg)
हुंडई की सबसे छोटी SUV एक्सटर फीचर रिच कार है. कंपनी अपने बाकी गाड़ियों की तरह एक्सटर के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग सेफ्टी फीचर देती है. हुंडई की सबसे सस्ती माइक्रो SUV- एक्सटर के EX वेरिएंट में पार्किंग सेंसर, इनसाइड हैंडल ओवरराइड (सिर्फ ड्राइवर की तरफ) और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर दी गई है. ग्रैंड आई 10 निओस की तरह एक्सटर भी सिर्फ एक ही वर्जन में उपलब्ध है. दिल्ली में इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये के बीच है.
Hyundai Aura: कीमत 6.44 लाख से शुरू
/financial-express-hindi/media/post_attachments/nhGpjUDTxCBpbKK3a6cc.jpg)
हुंडई की Aura बाजार में सबसे सस्ती सेडान कार में से एक है. इसमें पैसेंजर स्पेस, फीचर और बूट कैपेसिटी बेहतर है. एंट्री लेवल Aura की E वेरिएंट 6 एयरबैग के साथ आती है. इस स्टैंडर्ड फीचर के अलावा इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, इम्मोबिलाइजर और सीट बेल्ट रिमाइंडर दिए गए हैं. Aura के टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल दिया गया है. इस सेडान कार में ग्रैंड आई10 निओस और एक्सटर की तरह पावर आउटपुट और इंजन विकल्प मिलता है. दिल्ली में हुंडई Aura सेडान कार की कीमत 6.44 लाख रुपये से 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Hyundai i20: कीमत 7 लाख से शुरू
/financial-express-hindi/media/post_attachments/tLqhrxMgganuXjI5wAli.jpg)
बीते महीने भारतीय बाजार में हुंडई i20 फेसलिफ्ट लॉन्च हुई, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये से शुरू है. 2023 हुंडई i20 के Era वेरिएंट 6 एयरबैग से लैस है. इस मॉडल के सबसे सस्ते वेरिएंट में ईबीडी के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर जैसे तमाम फीचर मिलते हैं. हुंडई i20 में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल के साथ 114.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या क्लच लेस IVT विकल्प मिलता है. दिल्ली में हुंडई i20 फेसलिफ्ट की कीमत 7 लाख रुपये से 11.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Hyundai Venue: कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ucgXWTfGg64cg2UvSnra.jpg)
वेन्यू देश की टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. वेन्यू के एंट्री-लेवल वेरिएंट E में 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट कंट्रोल, आईएसओफिक्स सीटें जैसे तमाम फीचर दिए गए हैं. इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगा हैं. 1-लीटर टर्बो इंजन से लैस वेन्यू की कीमत 10.40 लाख रुपये और 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस वेन्यू की कीमत 10.59 लाख रुपये से शुरू है. दिल्ली में हुंडई वेन्यू की कीमत रेंज 7.89 लाख - 13.34 लाख है.
Tata Nexon: कीमत 8.10 लाख से शुरू
/financial-express-hindi/media/post_attachments/DW74BNwLRJY2ccjnizAm.jpg)
टाटा मोटर्स ने हाल ही में 2023 नेक्सॉन लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये है. नेक्सॉन के स्मार्ट वेरिएंट में 6 एयरबैग सेफ्टी फीचर के अलावा ISOFIX सीट, सेंट्रल लॉकिंग और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं. वेन्यू की तरह, टाटा की ये कॉम्पैक्ट SUV पेट्रोल और डीजल वर्जन में उपलब्ध है. दिल्ली में टाटा नेक्सॉन की कीमत 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये के बीच (एक्स-शोरूम) है.