scorecardresearch

हुंडई क्रेटा से महिंद्रा XUV700 तक, अगस्त में रहा इन टॉप 5 मिड साइज SUV का जलवा

अगस्त में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 5 मिड साइज SUV की लिस्ट और बिक्री के आंकड़े यहां देख सकते हैं.

अगस्त में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 5 मिड साइज SUV की लिस्ट और बिक्री के आंकड़े यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Top selling mid size SUV in India | Hyundai Creta | Maruti Suzuki Grand Vitara | Kia Seltos | Mahindra Scorpio | Mahindra XUV700 | best selling mid size SUV | best selling SUV

अगस्त 2023 में हुंडई ने लगभग 13,832 क्रेटा मिड साइज SUV बेची. इसी के साथ भारतीय यात्री वाहन बाजार में कार बनाने वाली कोरिया की दिग्गज कंपनी हुंडई के SUV की बादशाहत बरकरार रही.

बीते कुछ सालों में SUV सेगमेंट की गाड़ियां लोगों के बीच काफी पापुलर हुई हैं. भारतीय बाजार में कार खरीदारों को SUV की बॉडी स्टाइल काफी पसंद आती है. कीमत और साइज के आधार SUV स्पेस कई सेगमेंट और सब-सेगमेंट में बटा है. बात करें यात्री वाहन बाजार में सबसे अधिक बिकने वाले सेगमेंट के गाड़ियों की तो उसमें मिड-साइज SUV एक है. ऑफरिंग की संख्या के मामले में भी यह सबसे स्ट्रॉगेस्ट सेगमेंट्स में से एक है. इस साल अगस्त में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 5 मिड साइज SUV की लिस्ट और बिक्री के आंकड़े यहां देख सकते हैं.

अगस्त में SUV सेगमेंट की सबसे अधिक बिकीं ये कारें

क्र. सं.ब्रांड और मॉडलअगस्त 23अगस्त 22सालाना अंतर (%)जुलाई 23मंथली अंतर (%)
1हुंडई क्रेटा13,83212,57710%14,062-1.64%
2मारुति ग्रैंड विटारा11,818 — —9,07930.17%
3किआ सेल्टोस10,6988,65224%9,7409.84%
4महिंद्रा स्कॉर्पियो98987,05640%10,520-5.91%
5महिंद्रा XUV7006,5126,0108%6,1765.44%
अगस्त में SUV सेगमेंट की सबसे अधिक बिकीं ये कारें
Advertisment

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

अगस्त 2023 में हुंडई ने लगभग 13,832 क्रेटा मिड साइज SUV बेची. इसी के साथ भारतीय यात्री वाहन बाजार में कार बनाने वाली कोरिया की दिग्गज कंपनी हुंडई के SUV की बादशाहत बरकरार रही. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 12,577 हुंडई क्रेटा SUV बिक्रीं थी. सालाना आधार इस SUV की बिक्री में 10 फीसदी की वृद्धि हुई. मंथली आधार पर हुंडई क्रेटा की बिक्री में 1.64 फीसदी मामूली गिरावट आई है. उम्मीद है कि हुंडई अगले साल की शुरुआत में क्रेटा का नई एडिशन पेश करेगी.

Also Read: 2024 KTM 390 Duke, टीवीएस अपाचे या ट्रायंफ स्पीड, कौन है बेहतर? कीमत, इंजन, फीचर देखकर करें फैसला

मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara)

पिछले महीने सबसे अधिक बिकने वाली मिड साइज SUV में मारुति ग्रैंड विटारा दूसरे स्थान पर रही. अगस्त 2023 में कंपनी ने 11,818 ग्रैंड विटारा बेची. पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने ग्रैंड विटारा को भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी. इस साल जुलाई में मारुति ने 9,079 ग्रैंड विटारा बेचीं थी. मंथली आधार पर बिक्री में कंपनी ने 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.

किआ सेल्टोस (Kia Seltos)

किआ ने इस साल अगस्त में 10,698 सेल्टोस कारें बेचीं, नतीजतन अगस्त 2022 के 8,652 किआ सेल्टोल की बिक्री की तुलना में सालाना आधार पर 24% की वृद्धि हुई.इस साल जुलाई में कंपनी ने 9,740 सेल्टोस कारें बेची थी. मंथली आधार पर किआ सेल्टोस की बिक्री में 9.84% वृद्धि हुई. इस साल जुलाई में मिड साइज SUV को कंपनी ने कई अपडेट के साथ लॉन्च किया था. जिसमें सेल्टोस के एक्विपमेंट और अपडेटेड इंजन विकल्प भी शामिल हैं.

महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)

महिंद्रा ने पिछले साल स्कॉर्पियो N को पेश किया था, जो स्कॉर्पियो के पिछले अवतार से विकसित है. इसके बाद से स्कॉर्पियो की बिक्री में तेजी आई है. कंपनी पुराने जेनरेशन मॉडल को स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में बेच रही है. अगस्त 2023 में स्कॉर्पियो की कुल बिक्री मात्रा 9898 रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में बिक्री 7,056 थी. सालना आधार पर इसकी बिक्री में 40% की वृद्धि देखी गई.

महिंद्रा XUV700 (Mahindra XUV700)

अगस्त 2023 में 6,512 बिक्री के साथ महिंद्रा XUV700 फिर एक बार टॉप 5 लिस्ट में शामिल हुई. पिछले साल इसी अवधि में 6,010 बिक्री की तुलना में इस मिड साइज SUV ने सालाना आधार पर 8 फीसदी और जुलाई 2023 में 6,176 बिक्री के साथ मंथली आधार पर 5.44% की वृद्धि दर्ज की है.

Maruti Suzuki Grand Vitara Hyundai Creta Mahindra Scorpio Kia Seltos Mahindra Xuv700