scorecardresearch

Maruti Fronx vs Hyundai Exter: मारुति फ्रॉन्क्स या हुंडई एक्स्टर, कौन CNG कार है बेहतर, इंजन, फीचर देखकर करें फैसला

Maruti Fronx vs Hyundai Exter: हुंडई एक्सटर और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के बीच कड़ा मुकाबला है. भारतीय बाजार में उपलब्ध दोनों CNG कार में से कौन बेहतर है यहां दिए गए फीचर को देखकर फैसला कर सकते हैं.

Maruti Fronx vs Hyundai Exter: हुंडई एक्सटर और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के बीच कड़ा मुकाबला है. भारतीय बाजार में उपलब्ध दोनों CNG कार में से कौन बेहतर है यहां दिए गए फीचर को देखकर फैसला कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Hyundai Exter CNG vs Maruti Fronx CNG | Hyundai EXTER vs Maruti Fronx | Hyundai EXTER | Maruti Fronx

हुंडई एक्सर और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के CNG वर्जन में अंतर यहां देख सकते हैं. (Express Photo)

Top features Hyundai Exter CNG has over Maruti Fronx CNG: कार बनाने वाली कंपनियां लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए SUV सेगमेंट में CNG कारें भी उपलब्ध करा रही हैं. फेस्टिव सीजन में अगर आप CNG कार की तलाश कर रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए यहां दो लेटेस्ट कॉम्पैक्ट SUV- हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) के बारे में जिक्र किया गया है. आइए जानते हैं कि दोनों कारों में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं.

Maruti Fronx vs Hyundai Exter: सेफ्टी फीचर

सेफ्टी की लिहाज से देखें तो हुंडई एक्सटर में सभी सीटें सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ आती हैं. इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं जबकि मारुति फ्रॉन्क्स के सिर्फ टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग और सीएनजी वेरिएंट में सिर्फ 2 एयरबैग मिलते हैं. एक्सटर की तरह, फ्रॉन्क्स की सभी सीटें 3-पॉइंट सीट बेल्ट और ISOFIX सीट एंकर के साथ आती हैं.

Advertisment

Also Read: नई जावा 42 डुअल टोन और येजदी रोडस्टर लॉन्च, कीमत 1.98 लाख से शुरू

Maruti Fronx vs Hyundai Exter: रियर पार्किंग कैमरा

Hyundai EXTER
Hyundai EXTER

हुंडई एक्सटर रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर दोनों फीचर से लैस है. इस फीचर के कारण कार पार्क करने में काफी आसानी होती है. मारुति फ्रोंक्स में अल्ट्रासोनिक तकनीक आधारित पार्किंग सेंसर मिलता हैं. इस सेंसर की मदद से कार पार्किंग के दौरान व्हीकल और ऑब्जेक्ट के बीच की दूरी का पता लग जाता है. हालांकि तमाम सेफ्टी फीचर होने के बावजूद अंत में कार के लिए सबसे अहम गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति ही होता है.

Maruti Fronx vs Hyundai Exter: टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

कंपनी का यह एंट्री-लेवल कार- हुंडई एक्सटर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) के साथ आता है. अपने सेगमेंट में इस स्टैंडर्ड फीचर के साथ आने वाली हुंडई एक्सटर पहली कार है. टीपीएमएस (TPMS) से टायर के प्रेशर (हवा) की जानकारी मिलती है. टायर प्रेशर कम होने की स्थिति में टीपीएमएस अलर्ट देता है. यह एक बहुत ही अहम फीचर है क्योंकि टायर किसी वाहन के लिए सड़क पर एकमात्र संपर्क पैच है. बता दें कि टायर प्रेशर और मेंटनेंस कार के ब्रेकिंग सिस्टम को काफी प्रभावित करता है. साथ ही इसका कार की फ्यूल एफीसिएंशी सुधारने में भी अहम रोल है.

Also Read: Petrol and Diesel Price Today: आज 29 सितंबर को पेट्रोल और डीजल के क्या हैं रेट, कहां सबसे सस्ता तो कहां महंगा

Maruti Fronx vs Hyundai Exter: इन्फोटेनमेंट सिस्टम

हुंडई एक्सटर में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी - वायर्ड ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ वॉयस कमांड फ़ंक्शन के साथ आता है. इसमें 6 स्पीकर दिए गए हैं. वहीं मारुति फ्रॉन्क्स में 7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो भी मिलता है. फ्रॉन्क्स का CNG ट्रिम 4 स्पीकर के साथ आता है. एक्सटर और फ्रोंक्स, दोनों के CNG वर्जन में वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा नहीं है.

Maruti Fronx vs Hyundai Exter: कीमत

EXTER CNG वेरिएंटकीमत (एक्सशोरुम)
S CNG MT8.24 लाख रुपये
SX CNG MT8.97 लाख रुपये

हुंडई एक्सटर का CNG वर्जन बाजार में 2 वेरिएंट में मौजूद है. जिनमें से S CNG MT वेरिएंट की कीमत 8.24 लाख रुपये और SX CNG MT वेरिएंट की कीमत 8.97 लाख रुपये है. वहीं मारुति सुजुकी अपने बलेनो आधारित Fronx को CNG वर्जन में भी लॉन्च किया. S-CNG ट्रिम में कंपनी इसे 2 वेरिएंट-सिग्मा और डेल्टा में पेश कर रही है. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.42 लाख रुपये से लेकर 9.28 लाख रुपये के बीच है. Fronx S-CNG वर्जन की कीमत समान पेट्रोल मैनुअल वर्जन के मुकाबले करीब 95,000 रुपये अधिक है.

Fronx CNG वेरिएंटकीमत (एक्सशोरुम)
Sigma MT8.42 लाख रुपये
Delta MT9.28 लाख रुपये

Maruti Fronx vs Hyundai Exter: इंजन और माइलेज

Maruti Suzuki Fronx S-CNG
Maruti Suzuki Fronx S-CNG

एक्सटर CNG में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68 bhp पावर और 95.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं मारुति Fronx S-CNG में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड बाई-फ्यूएल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 76.5 bhp पावर और 98.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प के साथ आते हैं. बात करें माइलेज की तो कंपनी का दावा है कि CNG वर्जन का एक्सटर एक किलो CNG के इस्तेमाल से 27.1 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जबकि मारुति का दावा है कि Fronx S-CNG एक किलो CNG के इस्तेमाल से 28.51 किलोमीटर तक चलेगी.

Maruti Suzuki Suvs Cng Hyundai India Maruti Suzuki Fronx Hyundai Motor India