/financial-express-hindi/media/post_banners/NM32Vs4ZGMFnsjw1qaWD.jpg)
Honda Dio 125 स्कूटर दिल्ली के शोरूम में 83,400 रुपये से लेकर 91,300 रुपये के बीच की कीमत में उपलब्ध है. (Express Photo)
Top 125cc Scooters to Buy This Diwali: इस समय देश में फेस्टिवल सीजन चल रहा है. अगले कुछ दिनों में धनतेरस और दिवाली मनाई जाएगी. अगर आप इन उत्सव को यादगार बनाने के लिए दमदार स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां 125cc इंजन से लैस टॉप फाइव स्कूटर की एक लिस्ट शेयर की गई है. शोरूम पहुंचने से पहले एक नजर देख सकते हैं.
Aprilia SR 125
/financial-express-hindi/media/post_attachments/wj5pC8MMW3VaOwjTGFAG.jpg)
अप्रिलिया एसआर 125 स्कूटर (Aprilia SR 125) भारतीय बाजार में सबसे दमदार 125cc स्कूटर है. स्कूटर सिर्फ एक वेरिएंट में आता है. बात करें कलर वेरिएंट की तो ये ग्राहकों के लिए चार कलर विकल्प में उपलब्ध है. इसमें 125cc का इंजन लगा है जो 9.9 9bhp का पावर और 10.33Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. अप्रिलिया के इस स्कूटर के फ्रंट एंड पर 220mm का डिस्क ब्रेक और रियर एंड पर 140mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है.अपने सेगमेंट में यह सबसे महंगा स्कूटर है, लेकिन यह सबसे पावरफुल भी है. दिल्ली में यह स्कूटर 1.24 लाख रुपये की कीमत में (एक्स-शोरूम) उपलब्ध है.
TVS Norq 125
/financial-express-hindi/media/post_attachments/fITig57Xs2Ju1Dkvqkce.jpg)
TVS Norq 125 स्टाइलिश लुक वाला स्कूटर है. इसमें 125cc का इंजन मिलता है जो 9.25bhp पावर और 10.6Nm टॉर्क जनरेट करता है. टीवीएस के मुताबिक Ntorq स्कूटर 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 8.9 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है. इसे अधिकतम 95 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया जा सकता है. इसमें नेविगेशन असिस्ट, फोन सिग्नल, बैटरी डिस्प्ले, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे तमाम कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं. TVS Norq 125 स्कूटर में दो राइडिंग मोड- स्ट्रीट और रेस दिए गए हैं और ये भारतीय बाजार में कुल 6 वेरिएंट में उपलब्ध है. दिल्ली के शोरूम में इस स्कूटर की कीमत 85,000 से 1.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Suzuki Avenis
/financial-express-hindi/media/post_attachments/J5rkcalVcL3tpZ0Jt9VS.jpg)
सुजुकी एवेनिस (Suzuki Avenis) भारतीय बाजार में दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड (standard) और रेस एडिशन (Race Edition) में उपलब्ध है. दूसरा वेरिएंट कीमत में सिर्फ 300 रुपये अधिक महंगा है. इसमें लगा 125cc का इंजन 8.5bhp पावर और 10Nm टॉर्क जनरेट करता है. Access 125 और Burgman Street में जो इंजन मिलता है वही इसमें भी है. यह डैश बॉक्स के अंदर एक्सटर्नल फ्यूल लिड और USB पोर्ट जैसे कुछ जरूरी फीचर देता है. सुजुकी स्कूटर भी कनेक्टेड टेक फीचर के साथ आता है. दिल्ली के शोरूम में यह स्कूटर 92,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
Honda Dio 125
/financial-express-hindi/media/post_attachments/gkSMgIPN9svtzj72rqyY.jpg)
होंडा ने Grazia 125 मॉडल का स्कूटर बंद कर दिया है. इसकी जगह कंपनी ने Dio 125 स्कूटर को भारतीय बाजार में लाया. होंडा Dio 125 स्कूटर एक्टिवा 125 मॉडल का स्पोर्टी अवतार है.यहा युवाओं का एक पसंदीदा स्कूटर है. इसमें लगा 124cc का इंजन 8.1bhp का पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इडलिंग स्टॉप सिस्टम (idling stop system) के साथ आता है. इस स्कूटर को दूर से स्मार्ट-की के जरिए अनलॉक किया जा सकता है. साथ ही इसमें दिए कुछ स्मार्ट फीचर की मदद से स्कूटर का आसानी से पता लगाया जा सकता है. इसमें फ्रंट ग्लव बॉक्स, एक्सटर्नल फ्यूल लिड और इंटीग्रेटेड पास स्विच जैसे कई जरूरी फीचर भी मिलते हैं. दिल्ली के शोरूम में यह स्कूटर 83,400 रुपये से 91,300 रुपये के बीच की कीमत में उपलब्ध है.
Hero Maestro Edge 125
/financial-express-hindi/media/post_attachments/divDk1KJrJhBWHIA43hA.jpg)
मैस्ट्रो एज (Maestro Edge) हीरो का प्रीमियम 125 सीसी स्कूटर है जो 125cc इंजन से चलता है. यह इंजन 9bhp पावर और 104Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड टेलीमैटिक्स सूट के साथ आता है जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, लाइव ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, लोकेशन अलर्ट और राइडिंग एनालिसिस रिपोर्ट जैसी कई फीचर शामिल होते हैं. Maestro Edge 125 स्कूटर भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट - कास्ट +ड्रम, कास्ट+डिस्क, और कास्ट+डिस्क +कनेक्टेड विकलप में उपलब्ध है.