/financial-express-hindi/media/post_banners/WcjwiCAUFMCdcEvEuX9Q.jpg)
Top Mileage CNG Cars under ₹10 Lakh: महंगे तेल के चलते अब सफर करना बहुत महंगा हो गया है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज (21 अप्रैल) पेट्रोल प्रति लीटर 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये के भाव पर बिक रहा है. ऐसे में सीएनजी के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है. हालांकि सीएनजी के भाव में भी उछाल हुआ है लेकिन एक तो यह 71.61 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर है और इससे चलने वाली गाड़ियों का माइलेज आमतौर पर अधिक है तो प्रति किमी सफर का खर्च पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों की तुलना में कम हो जाता है.
ऐसे में सवाल अब ये उठता है कि सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों में भी बेहतर माइलेज कौन देती हैं तो यहां ऐसी पांच कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है जो माइलेज भी बेहतर देंगी और 10 लाख रुपये (दिल्ली, एक्स शोरूम प्राइस) से कम में मिल भी जाएंगी. खास बात ये हैं कि इसमें से चार कारें 30 से अधिक का एवरेज दे रही हैं.
Maruti Swift Dzire Tour- 31.12 km/kg
प्राइस-6.05-7.04 लाख रुपये
इंजन- 1197 सीसी
ट्रांसमिशन- मैनुअल
सीटें- 5 सीटर सेडान
Hyundai Aura- 28.0 km/kg
प्राइस-6.00-9.42 लाख रुपये
इंजन- 1197 सीसी
ट्रांसमिशन- मैनुअल/ऑटोमैटिक
सीटें- 5 सीटर सेडान
Maruti S-Presso- 31.2 km/kg
प्राइस- 4.00-5.64 लाख रुपये
इंजन- 998 सीसी
ट्रांसमिशन- मैनुअल/ऑटोमैटिक
सीटें- 4,5 सीटर हैचबैक
Hyundai Santro- 30.48 km/kg
प्राइस- 4.87-6.38 लाख रुपये
इंजन- 1086 सीसी
ट्रांसमिशन- मैनुअल/ऑटोमैटिक
सीटें- 5 सीटर हैचबैक
Maruti Alto 800- 31.59 km/kg
प्राइस-3.39-5.03 लाख रुपये
इंजन- 796 सीसी
ट्रांसमिशन- मैनुअल
सीटें- 4-5 सीटर हैचबैक
(Input: cardekho.com)