/financial-express-hindi/media/post_banners/fZJPQPuWWlndtuBlCs66.jpg)
Top selling two-wheelers in April 2023:अप्रैल 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने होंडा को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है.
Top selling two-wheelers in April 2023: स्कूटर की तुलना में भारत के सड़कों पर मोटरसाइकिल ज्यादा दिखती हैं. भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री महीने दर महीने बढ़ती जा रही है और उनमें स्कूटर की तुलना में मोटरसाइकिल की बिक्री सबसे आगे हैं. हैंडी और आरामदायक मोटरसाइकिलों की बात करें तो होंडा और हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री सबसे ज्यादा है, क्योंकि इनकी गाड़ियां मास सेगमेंट को टारगेट करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने होंडा को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है.
तीसरे नंबर पर पल्सर
अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन हीरो स्प्लेंडर था, जिसने 13.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,65,225 यूनिट की बिक्री दर्ज की. इसके बाद होंडा एक्टिवा दूसरे स्थान पर रही, जिसकी बिक्री 2,46,016 यूनिट रही, जिसने साल-दर-साल 50.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. अगले तीन स्थानों पर तीन ब्रांडों, बजाज, होंडा और हीरो के बीच फिर से एक लड़ाई है, जिसमें पल्सर की अप्रैल में 1,15,371 यूनिट्स की बिक्री रही. इसके बाद सीबी शाइन और एचएफ डीलक्स का नंबर आता हैं, जिनकी बिक्री 89,261 और 78,700 यूनिट रही.
टॉप 10 में कौन है शामिल?
अप्रैल 2023 में शीर्ष 10 सबसे अधिक बिकने वाले दोपहिया वाहनों की सूची में छठा और सातवां स्थान टीवीएस और सुजुकी के स्कूटरों का है, जिसमें जुपिटर ने 59,583 यूनिट और एक्सेस ने 52,231 यूनिट की बिक्री दर्ज की है. TVS Jupiter ने 2.2 की नेगेटिव ग्रोथ देखी है जबकि एक्सेस ने 58.6 फीसदी की ग्रॉस ग्रोथ दर्ज की है. इसके बाद, बजाज प्लेटिना, टीवीएस अपाचे और टीवीएस एक्सएल टॉप 10 सेलर्स में शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक ने क्रमशः 46,322 यूनिट, 38,148 यूनिट और 34,925 यूनिट दर्ज की हैं. TVS Apache ने 419.5 फीसदी की चौंका देने वाली वृद्धि दर्ज की, जबकि TVS XL में 9.9 फीसदी की गिरावट देखी गई.