scorecardresearch

10 लाख से कम की टर्बो पेट्रोल इंजन वाली टॉप एसयूवी, चेक करें फीचर्स और प्राइस

Top SUVs with Turbo Petrol Engines under Rs 10 Lakh: कांपैक्ट पेट्रोल एसयूवी का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है.

Top SUVs with Turbo Petrol Engines under Rs 10 Lakh: कांपैक्ट पेट्रोल एसयूवी का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है.

author-image
FE Online
New Update
Top SUVs with turbo petrol engines under Rs 10 lakh From Magnite to Sonet

कांपैक्ट पेट्रोल एसयूवी का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. इसमें भी अब लोगों को छोटी एसयूवी का ऑप्शन मिल रहा है और टब्रो पेट्रोल इंजन के साथ. इसके क्रेज को देखते हुए कार कंपनियों ने छोटी एसयूवी को मार्केट में उतारा है और कई को उतारने की तैयारी में हैं. यहां उन sub-4m SUVs के बारे में जानकारी दी जा रही है जिनकी भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से कम है. sub-4m SUV का मतलब ऐसी एसयूवीज से हैं जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम हो.

अगले हफ्ते गोल्ड बांड में निवेश का फिर मिलेगा मौका, सब्सक्रिप्शन के लिए यह प्राइस हुई तय

Advertisment

Nissan Magnite

Top SUVs with turbo petrol engines under Rs 10 lakh From Magnite to Sonet

sub-4m श्रेणी में सबसे सस्ती एसयूवी में निसान मैग्नाइट भी शामिल है जिसमें एक टर्बो पेट्रोल इंजन है. इस एसयूवी में रेनॉल्ट किगेर के समान ही इंजन है. 1 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन अधिकतम 98hp का पॉवर और 160 Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है. यह इंजन दो विकल्पों 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी (कांटिन्युअलसी वैरिएबल ट्रांसमिशन) में उपलब्ध है. निसान मैग्नाइट टर्बो पेट्रोल की प्राइस 7.49 लाख से शुरू है.

Renault Kiger

Top SUVs with turbo petrol engines under Rs 10 lakh From Magnite to Sonet

रेनॉल्ट किगर लगभग वही मैकेनिकल है जो मैग्नाइट के प्रोडक्शन लाइन में है. इसका मतलब हुआ कि इसके इंजन की क्षमता वही है जो निसान मैग्नाइट में है. रेनॉल्ट टर्बो पेट्रोल की कीमत 7.42 लाख रुपये से शुरू है.

Tata Nexon

Top SUVs with turbo petrol engines under Rs 10 lakh From Magnite to Sonet

टाटा नेक्सॉन में 1.2 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन अधिकतम 120hp का पॉवर और 170Nm का टॉर्क जेनेरट कर सकता है. इसके अलावा यह एसयूवी दो विकल्पों, 6-स्पीड मैनुअल या एएमटी, में उपलब्ध है. इस एसयूवी की खास बात यह है कि यह जीएनकैप 5-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटेड कार है यानी कि यह एसयूवी बहुत सुरक्षित है. नेक्सॉन टर्बो पेट्रोल की कीमत 7.19 लाख रुपये से शुरू है.

Hyundai Venue

Top SUVs with turbo petrol engines under Rs 10 lakh From Magnite to Sonet

इस सूची में हुंडई वेन्यू भी शामिल है. हुंडई तुलनात्मक रूप से फास्ट-शिफ्टिंग 7-स्पीड डीएसडी, 6-स्पीड मैन्युअल या आईएमटी ऑफर करती है. इसमें 1लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन अधिकतम 120hp का पॉवर और 174Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है. हुंडई वेन्यू की कीमत 8.74 लाख रुपये से शुरू है.

Mahindra XUV300

Top SUVs with turbo petrol engines under Rs 10 lakh From Magnite to Sonet

टाटा नेक्सॉन के लगभग प्राइस में सिर्फ एक ही कार क्रैश सेफ्टी रेटिंग में इसे टक्कर दे सकती है, वह है महिंद्रा एक्सयूवी300. जीएनकैप द्वारा भारतीय बाजार में सबसे सुरक्षित कारों में इसे शामिल किया जाता है. 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन अधिकतम 110hp का पॉवर और 200 Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है और यह दो विकल्पों 6-स्पीड मैन्युअल या एक एएमटी में उपलब्ध है. इसकी कीमत 7.95 लाख रुपये से शुरू है.

Kia Sonet

Top SUVs with turbo petrol engines under Rs 10 lakh From Magnite to Sonet

ढेर सारे फीचर्स और पॉवरट्रेन ऑप्शंस में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कारों में किया सोनेट शामिल है. इसमें वहीं इंजन लगा हुआ है जो हुंडई वेन्यू में है. किया सोनेट के टर्बो पेट्रोल इंजन की कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू है और इस सूची में सबसे महंगी है.

(Article: Lijo Mathai)