scorecardresearch

Top Upcoming Cars in August 2022: अगले महीने Maruti Alto से Mahindra SUV तक ये कारें होंगी लॉन्च, जानिए इनकी खासियत

Top Upcoming Cars in India in August 2022:अगस्त में लॉन्च होने वाली कारों में नई-जेनरेशन की Maruti Suzuki Alto, Hyundai Tucson और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

Top Upcoming Cars in India in August 2022:अगस्त में लॉन्च होने वाली कारों में नई-जेनरेशन की Maruti Suzuki Alto, Hyundai Tucson और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Upcoming Cars in August 2022 | Top 10 Upcoming Cars in India in August|

Cars to launched in August 2022; Expected price and launch date: अगस्त महीने में कई बेहतरीन कारें लॉन्च होने जा रही हैं, जिसके चलते यह महीना इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए शानदार साबित हो सकता है.

Upcoming Cars in India in August 2022: अगस्त महीने में कई बेहतरीन कारें लॉन्च होने जा रही हैं, जिसके चलते यह महीना इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए शानदार साबित हो सकता है. अगले महीने एंट्री-लेवल हैचबैक से लेकर SUV और लक्ज़री EV तक कई नई कारें आने वाली हैं. यहां हमने अगस्त 2022 में भारत में लॉन्च होने जा रही टॉप 10 कारों की लिस्ट दी है. इसमें नई-जेनरेशन की Maruti Suzuki Alto, Hyundai Tucson और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी गाड़ियां शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इनमें क्या खास है.

New-gen Hyundai Tucson – 4 अगस्त

publive-image
Advertisment

फोर्थ जनरेशन की Hyundai Tucson भारत में 4 अगस्त को लॉन्च होगी. इसमें प्रमुख डिज़ाइन ओवरहाल और लेवल-2 ADAS सहित नए फीचर्स मिलेंगे. टक्सन में एक 154 बीएचपी 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जिसे 6-स्पीड एटी के साथ जोड़ा जाएगा. इसमें 184 बीएचपी 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी होगा, जिसे 8-स्पीड एटी के साथ जोड़ा जाएगा. इसमें मल्टी-ड्राइव मोड के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा.

Maruti Suzuki Ertiga में जोड़े गए नए सेफ्टी फीचर्स, लेकिन कीमतों में भी हुआ इजाफा, चेक लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

Five Mahindra Electric SUVs – 15 अगस्त

publive-image

महिंद्रा 15 अगस्त को पांच इलेक्ट्रिक SUV पेश करने के लिए तैयार है. कंपनी ने एक टीज़र वीडियो में इन मॉडलों का साइड प्रोफाइल दिखाया है. पांच मॉडलों में से चार एसयूवी कूप होने की संभावना है. कंपनी इन कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को यूनाइटेड किंगडम के ऑक्सफ़ोर्डशायर में महिंद्रा एडवांस्ड डिज़ाइन यूरोप (MADE) स्टूडियो में प्रदर्शित करेगी.

New-gen Maruti Suzuki Alto – 18 अगस्त

publive-image

मारुति सुजुकी नई जनरेशन की ऑल्टो को 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इसमें डिजाइन अपडेट और नए फीचर्स मिलेंगे. नई मारुति ऑल्टो में 5-स्पीड एमटी के साथ समान 47 बीएचपी 800 सीसी पेट्रोल इंजन होने की संभावना है, जबकि दूसरी मिल में 5-स्पीड एमटी और एजीएस के साथ 66 बीएचपी के-सीरीज 1.0-लीटर इंजन अपडेट किया जाएगा.

Mercedes-AMG EQS 53 – 24th August

publive-image

नई Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान 24 अगस्त, 2022 को लॉन्च होगी. यह जर्मन लग्जरी कार निर्माता के भारतीय पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप मॉडल होगी. नई AMG EQS 53 में दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं, प्रत्येक एक्सल पर एक, और इसमें 750 बीएचपी और 1020 एनएम तक जनरेट होती है. इसमें 107.8 kWh का बैटरी पैक मिलता है और यह कार 529-586 किमी प्रति चार्ज (WLTP साइकिल) तक की रेंज देती है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder

publive-image

टोयोटा की बिल्कुल नई मिड-साइज़ एसयूवी Urban Cruiser Hyryder अगस्त में लॉन्च होगी. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इसमें ई-सीवीटी के साथ मजबूत हाइब्रिड तकनीक वाला नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस मिड-साइज़ SUV में 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट भी होगी जो 100 bhp और 135 Nm जनरेट करती है, जिसे 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT के साथ ऑप्शनल AWD सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा.

Royal Enfield और Honda अगले महीने लॉन्च करेंगी दो शानदार बाइक्स, हो सकती हैं ये खूबियां

Updated MG Hector

publive-image

MG मोटर इंडिया अगले महीने के अंत तक अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV हेक्टर का अपडेटेड वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है. इसमें भारत का सबसे बड़ा 14.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेवल-2 ADAS और अन्य फीचर्स मिलेंगे. पावरट्रेन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किए जाने की संभावना है. इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर (माइल्ड-हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड) और 2.0-लीटर डीजल इंजन कई ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ मिलता है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Mahindra Maruti Suzuki Hyundai Motor India Toyota India