scorecardresearch

Toyota Innova HyCross MPV भारत में लॉन्च, 18.30 लाख से शुरू है कीमत, माइलेज, वारंटी और सेफ्टी फीचर्स की डिटेल

Toyota Innova HyCross की कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होकर 28.97 लाख रुपये तक होगी.

Toyota Innova HyCross की कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होकर 28.97 लाख रुपये तक होगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Toyota Innova HyCross

Toyota Innova HyCross has got dearer by up to Rs 75,000

Toyota Innova HyCross MPV Launch Detail: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार 28 दिसंबर 2022 को अपनी नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी (Toyota Innova Hycross MPV) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. टोयोटा ने अपनी इस मल्टी पर्पज व्हीकल को नवंबर में पेश किया था, जिसके बाद अब इसकी कीमतों का एलान किया है. Toyota Innova HyCross की कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होकर 28.97 लाख रुपये तक होगी. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. यह मॉडल अगले महीने से डीलरों के पास मिलने लगेगा

हाइब्रिड संस्करण: 24.01-28.97 लाख रु के बीच

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को कहा कि वाहन के सेल्‍फ चार्ज होने वाले हाइब्रिड संस्करण के दाम 24.01-28.97 लाख रुपये के बीच रखे गए हैं. जबकि पेट्रोल संस्करण की कीमत 18.30-19.20 लाख रुपये के बीच रखी गई है. वाहन के लिए बुकिंग 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में बिक्री एवं रणनीतिक विपणन के सहायक उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा कि कई खूबियों वाली इनोवा हाइक्रॉस की पेशकश भारत में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. देशभर से इसे शानदार रिस्‍पांस मिला है. इनोवा को 2005 में देश में उतारा गया था. अब तक इसकी 10 लाख से अधिक यूनिट बिक चुकी हैं.

Advertisment

Citroen eC3 EV Spied : देश में जल्द लॉन्च हो रही है ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, चार्जिंग स्टेशन पर Tata Nexon EV के बगल में आई नजर

फीचर्स डिटेल

यह एक सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (एसएचईवी) है. सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन तीन वैरिएंट्स - ZX(O), ZX और VX में उपलब्ध होगा. VX वैरिएंट को 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में बेचा जाएगा. वहीं पेट्रोल वर्जन दो ट्रिम्स- G और GX में उपलब्ध होगा, जिसमें दोनों वर्जन 7-सीटर और 8-सीटर में उपलब्ध होंगे.

Innova HyCross टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर आधारित है. जबकि Innova Crysta लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित थी, जिसे Fortuner SUV और Hilux पिक-अप ट्रक में भी इस्तेमाल किया जाता है. ये मॉडल मजबूती और आराम के साथ सुरक्षा और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाला है.

Auto Expo 2023: टाटा सफारी ‘फेसलिफ्ट’ की ऑटो एक्सपो में दिख सकती है झलक, ADAS समेत कई नए फीचर लाए जाने की उम्मीद

इंजन कैपेसिटी और माइलेज

नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कार में TNGA 2.0 लीटर क्षमता का इंजन है, जो 5th जेनरेशन HEV system से लैस है. इनोवा हाइक्रॉस 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. कंपनी ने इस सेगमेंट का सबसे लंबा 2850mm व्हील बेस Toyota Innova HYCROSS में दिया है. इसमें JBL ब्रांड के कुल 9 स्पीकर लगे हैं.

स्‍पीड और इंटीरियर के बारे में

नई इनोवा हाईक्रॉस 9.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें शानदार इंटीरियर के साथ आपको पैनॉरमिक सनरूफ भी मिलता है. एसी के तापमान को आप आगे और पिछले हिस्से के मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं. केबिन के लुक में सुधार किया गया है, जिसमें डार्क चेस्टनट क्विल्टेड लेदर सीट्स के साथ-साथ सॉफ्ट-टच लेदर और मेटैलिक डेकोरेशन के साथ केबिन की लाइनिंग की गई है.

सेफ्टी फीचर्स और वारंटी

इस मारॅडल में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी पैकेज में डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल (डीआरसीसी), लेन ट्रेस असिस्ट (एलटीए), ऑटो हाई बीम (एएचबी), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (बीएसएम) सिस्टम, प्री-कोलिजन सिस्टम और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम शामिल हैं. अन्य फीचर्स में 6 एसआरएस एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियर डिस्क ब्रेक, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डायनेमिक बैक गाइड के साथ एक पैनोरमिक व्यू मॉनिटर और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.

नई इनोवा हाइक्रॉस 3 साल/100,000 किलोमीटर की वारंटी और 5 साल/220,000 किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी, 3 साल की फ्री रोडसाइड असिस्टेंस, आकर्षक फाइनेंसिंस स्कीम और हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल /160,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ टोयोटा एक्सपीरियंस प्रदान करती है.

Automobiles Toyota Innova Hycross Toyota Auto Industry