/financial-express-hindi/media/post_banners/hrZOyBNZwBwRVHgkon3z.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/otjO8OAkFqKUIdmLhscr.jpg)
अगर आपके पास टोयोटा (Toyota) की गाड़ी है तो इसकी सर्विसिंग की लागत अब किस्तों में चुकाई जा सकेगी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने ग्राहकों को विकल्प दिया है कि अगर टोयोटा कार की सर्विस कॉस्ट बहुत ज्यादा आती है तो वे EMI विकल्प चुन सकते हैं. इससे ग्राहक को हैवी सर्विस कॉस्ट के बोझ से राहत मिलेगी. ग्राहक को 3, 6, 9 माह आदि की समयावधि में सर्विस कॉस्ट किस्तों में चुकाने का विकल्प मिलेगा. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस से 100 फीसदी छूट और कम ब्याज दर का भी मौका रहेगा.
Toyota ने आधिकारिक कम्युनिकेशन के लिए वॉट्सऐप नंबर भी पेश किया है. 8367683676 नंबर को डायर कर या इस पर वॉट्सऐप कर ग्राहक अपनी कार की देखभाल को लेकर टोयोटा से संपर्क कर सकते हैं. इस नंबर पर “Hi” भेजकर अपडेट्स हासिल की जा सकती हैं. सर्विस अपॉइंटमेंट, सर्विस कॉस्ट चेक, नई कार या एक्सचेंज फैसिलिटी के बारे में पूछताछ समेत कई अन्य सुविधाएं इस पर उपलब्ध होंगी.
Maruti की गाड़ियों पर चल रहा है ऑफर; Dzire, Baleno, S-Presso जैसी कारों पर 55000 रु तक की छूट
कारों के बढ़ा चुकी है दाम
टोयोटा ने 1 जून से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई हैं. अब Fortuner BS6 की कीमत 28.66 लाख से लेकर 34.43 लाख रुपये तक हो गई है. इस वक्त Toyota Glanza की एक्स शोरूम कीमत 7.01 लाख, Innova Crysta की 15.66 लाख और Yaris की कीमत 8.86 लाख रुपये से शुरू है. Innova Touring Sport की एक्स शेारूम कीमत 19.53 लाख रुपये से शुरू है.
वहीं Camry hybrid व Vellfire MPV जुलाई से महंगी होने जा रही हैं. अनुमान है कि इन दोनों प्रीमियम गाड़ियों की कीमत लगभग 2 फीसदी बढ़ जाएगी. ऐसा हुआ तो कैमरी हाइब्रिड की कीमत बढ़ोत्तरी के बाद 40 लाख रुपये से शुरू हो सकती है वहीं वेलफायर की एक्सशोरूम कीमत 85 लाख रुपये हो सकती है. अभी Camry की एक्स शोरूम कीमत 37.88 लाख और Vellfire की 79.50 लाख रुपये है.