/financial-express-hindi/media/post_banners/xQnjobZ9YHJ9qQSJJSfj.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/cqpHBWsqQhtbOfXbZbUH.jpg)
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में उतरने जा रही है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह आगामी त्योहारी सीजन में ‘अर्बन क्रूजर’ (Urban Cruiser) के साथ इस बाजार में एंट्री करेगी. चार मीटर से कम का यह मॉडल मारुति सुजुकी इंडिया की विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) पर आधारित है. अर्बन क्रूजर के जरिए कंपनी ऐसे खंड में चुनौती पेश करेगी, जिसमें चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बावजूद बिक्री का आंकड़ा बेहतर है.
विटारा ब्रेजा के अलावा टोयोटा अर्बन क्रूजर की टक्कर Hyundai Venue, Tata Nexon और किया मोटर्स व निसान के आगामी मॉडलों के साथ होगी. टीकेएम ने कहा कि अर्बन क्रूजर उन उपभोक्ताओं के लिए होगी जो कॉम्पैक्ट एसयूवी से कुछ अधिक चाहते हैं. कंपनी ने कहा कि वह कॉम्पैक्ट एसयूवी त्योहारी सीजन में पेश करेगी.
टोयोटा का इरादा भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती मांग का लाभ उठाना है. टीकेएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने कहा कि कस्टमर फर्स्ट अप्रोच के साथ टीकेएम हमेशा से नए उत्पादों के साथ ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. टोयोटा अर्बन क्रूजर इसी दिशा में हमारा एक और प्रयास है.
2018 में मारुति और टोयोटा में हुआ था समझौता
मार्च 2018 में टोयोटा मोटर ग्रुप और सुजुकी मोटर कॉर्प के बीच हाइब्रिड व अन्य व्हीकल्स भारतीय बाजार में एक दूसरे को सप्लाई करने को लेकर एक समझौता हुआ था. इस समझौते के हिस्से के रूप में टीकेएम, मारुति सुजुकी इंडिया से पहले से बलेनो सोर्स कर रही है और कुछ बदलावों के साथ इस पर बेस्ड ग्लैंजा मॉडल की बिक्री कर रही है.