scorecardresearch

Toyota Urban Cruiser फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च; ब्रेजा, वेन्यू, Nexon जैसी कारों से होगा मुकाबला

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में उतरने जा रही है.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में उतरने जा रही है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Toyota is entering compact SUV segment in the country with the launch of 'Urban Cruiser' model during the upcoming festive season

Toyota is entering compact SUV segment in the country with the launch of 'Urban Cruiser' model during the upcoming festive season चार मीटर से कम का यह मॉडल मारुति सुजुकी इंडिया की विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) पर आधारित है.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में उतरने जा रही है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह आगामी त्योहारी सीजन में ‘अर्बन क्रूजर’ (Urban Cruiser) के साथ इस बाजार में एंट्री करेगी. चार मीटर से कम का यह मॉडल मारुति सुजुकी इंडिया की विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) पर आधारित है. अर्बन क्रूजर के जरिए कंपनी ऐसे खंड में चुनौती पेश करेगी, जिसमें चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बावजूद बिक्री का आंकड़ा बेहतर है.

Advertisment

विटारा ब्रेजा के अलावा टोयोटा अर्बन क्रूजर की ​टक्कर Hyundai Venue, Tata Nexon और किया मोटर्स व निसान के आगामी मॉडलों के साथ होगी. टीकेएम ने कहा कि अर्बन क्रूजर उन उपभोक्ताओं के लिए होगी जो कॉम्पैक्ट एसयूवी से कुछ अधिक चाहते हैं. कंपनी ने कहा कि वह कॉम्पैक्ट एसयूवी त्योहारी सीजन में पेश करेगी.

टोयोटा का इरादा भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती मांग का लाभ उठाना है. टीकेएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने कहा कि कस्टमर फर्स्ट अप्रोच के साथ टीकेएम हमेशा से नए उत्पादों के साथ ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. टोयोटा अर्बन क्रूजर इसी दिशा में हमारा एक और प्रयास है.

Renault जल्द उतारेगी बिल्कुल नए टर्बो पेट्रोल इंजन वाली Duster, अपने सेगमेंट में होगी सबसे पावरफुल SUV

2018 में मारुति और टोयोटा में हुआ था समझौता

मार्च 2018 में टोयोटा मोटर ग्रुप और सुजुकी मोटर कॉर्प के बीच हाइब्रिड व अन्य व्हीकल्स भारतीय बाजार में एक दूसरे को सप्लाई करने को लेकर एक समझौता हुआ था. इस समझौते के हिस्से के रूप में टीकेएम, मारुति सुजुकी इंडिया से पहले से बलेनो सोर्स कर रही है और कुछ बदलावों के साथ इस पर बेस्ड ग्लैंजा मॉडल की बिक्री कर रही है.

Toyota India