/financial-express-hindi/media/post_banners/niqPLC2e8HRX0W6j5bX2.jpg)
दिग्गज वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor-TKM) की एसयूवी मॉडल हिलक्स (Hilux) देश भर में 33.99 लाख-36.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) में उपलब्ध है. इसे कंपनी ने इस साल जनवरी 2022 में लॉन्च किया था. इसे ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो लाइफस्टाइल यूटिलिटी व्हीकल के साथ-साथ शहरों में इस्तेमाल के अलावा दूर-दराज के ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर ड्राइव करते हैं. इसे जनवरी में लॉन्च किया गया था लेकिन फरवरी में मॉडल की भारी मांग को देखते हुए सप्लाई प्रभावित हो गई थी जिसके चलते फरवरी में कंपनी ने इसकी बुकिंग रोक दी.
अब तक 2 करोड़ गाड़ियों की हो चुकी है बिक्री
इसकी लोकप्रियता का अंदाज इससे लगा सकते हैं कि वैश्विक स्तर पर हिलक्स की बिक्री करीब 180 देशों में 2 करोड़ यूनिट्स का आंकड़ा पार कर गया है. इस मॉडल में 2.8 लीटर का डीजल इंजन है. यह मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है. सुरक्षा और सुविधा फीचर की बात करें तो इसमें 4*4 ड्राइव और 770 मिमी की वाटर वेडिंग कैपेसिटी है. वाटर वेडिंग कैपेसिटी का मतलब है कि सड़कों पर कितने गहरे पानी में गाड़ी चल सकती है.
इनोवेटिव मल्टी-पर्पज व्हीकल प्लेटफॉर्म ने बनाया मजबूत
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट तादाशी असाजुमा (Tadashi Asazuma) ने अपने बयान में कहा कि लॉन्चिंग के बाद से हिलक्स ग्राहकों की पसंद बनी हुई है और इसे लोगों का बेहतर रिस्पांस मिला है. उन्होंने कहा कि हिलक्स इंजीनियरिंग, सुरक्षा और आराम का मिला-जुला रूप है और इसे किसी भी प्रकार के रास्ते पर चलने के लिए तैयार किया गया है. असाजुमा के मुताबिक हिलक्स की मजबूत पहचान की सबसे बड़ी वजह इसका इनोवेटिव मल्टी-पर्पज व्हीकल (IMV) प्लेटफॉर्म है.
(Input: PTI)