scorecardresearch

टोयोटा की इस गाड़ी पर मिल रहा 8 लाख का डिस्काउंट, कैसे उठाएं फायदा, चेक डिटेल

Toyota Kirloskar Motor: टोयोटा हिलक्स की कीमत आम तौर पर 30.40 लाख रुपये से 37.90 लाख रुपये है, लेकिन, अभी इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है.

Toyota Kirloskar Motor: टोयोटा हिलक्स की कीमत आम तौर पर 30.40 लाख रुपये से 37.90 लाख रुपये है, लेकिन, अभी इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
bbd60d32-ca2a-4d15-9a31-3ee45d505037

Toyota Kirloskar Motor: इस लाइफस्टाइल यूटिलिटी व्हीकल पर 8 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है.

Toyota Kirloskar Motor: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने इस साल मार्च में हिलक्स पिक-अप ट्रक (Hilux) को फिर से पेश किया. इस बार इसकी कीमतों में बदलाव भी किया गया है. टोयोटा हिलक्स की कीमत आम तौर पर 30.40 लाख रुपये से 37.90 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक होती है. लेकिन, अभी इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. इस लाइफस्टाइल यूटिलिटी व्हीकल पर 8 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है.

Toyota Hilux: 8 लाख रुपये तक की छूट

हिलक्स तीन वेरिएंट में पेश किया गया है- स्टैंडर्ड एमटी, हाई एमटी और हाई एटी. मार्च 2023 में, कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमतों में 3.60 लाख रुपये की कटौती की और अन्य ट्रिम्स 1.35 लाख रुपये तक महंगे हो गए. लेकिन अब कंपनी इस पिक-अप ट्रक पर भारी डिस्काउंट दे रही है. पूरे भारत में अधिकांश डीलरशिप पर हिलक्स पर 6 लाख रुपये की छूट दी जा रही है और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कुछ डीलर इन्वेंट्री उपलब्धता के आधार पर 8 लाख रुपये तक की छूट दे रहे हैं.

Advertisment

Also Read: सॉफ्ट ड्रिंक में इस्तेमाल होने वाले इस स्वीटनर से हो सकता है कैंसर, WHO अगले महीने लेगा एक्शन!

Toyota Hilux: इंजन और गियरबॉक्स

टोयोटा हिलक्स को पावर देने वाला 2.8-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो मैनुअल वेरिएंट में 201 बीएचपी और 420 एनएम का टॉर्क देता है, लेकिन ऑटोमैटिक वेरिएंट में 500 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में 4X4 के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी द्वारा कंट्रोल किया जाता है.

Toyota Hilux Toyota India