scorecardresearch

Toyota Camry hybrid और Vellfire अभी सस्ते में खरीदने का मौका, जुलाई से बढ़ रही हैं कीमतें

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने हाल ही में Camry hybrid व Vellfire MPV को छोड़ अपनी अन्य सभी गाड़ियों के दाम 1-2 फीसदी तक बढ़ाए हैं.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने हाल ही में Camry hybrid व Vellfire MPV को छोड़ अपनी अन्य सभी गाड़ियों के दाम 1-2 फीसदी तक बढ़ाए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Toyota Kirloskar Motor to increase prices of Camry hybrid and Vellfire MPV from July 2020

Toyota Kirloskar Motor to increase prices of Camry hybrid and Vellfire MPV from July 2020 अनुमान है कि इन दोनों प्रीमियम गाड़ियों की कीमत लगभग 2 फीसदी बढ़ जाएगी.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाल ही में Camry hybrid व Vellfire MPV को छोड़ अपनी अन्य गाड़ियों के दाम 1-2 फीसदी तक बढ़ाए हैं. यह बढ़ोत्तरी 1 जून से लागू हो गई है. अब कंपनी ने एलान कर दिया है कि कैमरी और वेलफायर कीमत में बढ़ोत्तरी से अछूती नहीं रहेंगी. इनकी कीमत में जुलाई से इजाफा होगा. यह बढ़ोत्तरी कितनी होगी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन अनुमान है कि इन दोनों प्रीमियम गाड़ियों की कीमत लगभग 2 फीसदी बढ़ जाएगी.

Advertisment

ऐसा हुआ तो कैमरी हाइब्रिड की कीमत बढ़ोत्तरी के बाद 40 लाख रुपये से शुरू हो सकती है वहीं वेलफायर की एक्सशोरूम कीमत 85 लाख रुपये हो सकती है. अभी Camry की एक्स शोरूम कीमत 37.88 लाख और Vellfire की 79.50 लाख रुपये है.

क्यों उठा रही यह कदम

TKM का कहना है कि कीमतों को बढ़ाना बढ़ती इनपुट लागत और कमजोर एक्सचेंज रेट के चलते जरूरी हो गया है. हालांकि कंपनी की हमेशा से यही कोशिश रही है कि लागत में बढ़ोत्तरी का कम से कम बोझ ग्राहकों पर डाला जाए.

सेकंड हैंड कार खरीद रहे हैं? नोट कर लें ये 6 बातें

ये गाड़ी पहले ही हो चुकी महंगी

1 जून से टोयोटा ने जिन व्हीकल्स के दाम बढ़ाए हैं, उनमें Glanza, Yaris, Innova Crysta, Innova Touring Sport और Fortuner BS6 शामिल हैं. Fortuner BS6 की कीमत अब 28.66 लाख से लेकर 34.43 लाख रुपये तक हो गई है. इस वक्त Toyota Glanza की एक्स शोरूम कीमत 7.01 लाख, Innova Crysta की 15.66 लाख और Yaris की कीमत 8.86 लाख रुपये से शुरू है. Innova Touring Sport की एक्स शेारूम कीमत 19.53 लाख रुपये से शुरू है.

Toyota India