/financial-express-hindi/media/post_banners/j4SbwzKWNa5Bya8rEllp.jpg)
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय बाजार और उसके राष्ट्रीय उद्देश्यों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय बाजार और उसके राष्ट्रीय उद्देश्यों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही कंपनी ने एक बार फिर अपने एक वरिष्ठ अधिकारी के इस दावे का खंडन किया कि टोयोटा अत्यधिक करों के चलते भारत में अपने विस्तार को रोक देगी. इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडलों की बिक्री करने वाली ऑटो निर्माता ने कहा कि उसे भारत की आर्थिक विकास क्षमता में पूरा विश्वास है और वह इस दिशा में योगदान देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
टीकेएम के प्रबंध निदेशक मासाकाजू योशिमुरा (Masakazu Yoshimura) ने एक बयान में कहा कि 'भारत की वृद्धि, भारत के साथ वृद्धि' के अपने दृष्टिकोण के तहत देश में अपनी मौजूदगी के पिछले दो दशक के दौरान कंपनी ने स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी पहलों के अनुरूप विश्वस्तरीय प्रतिभाएं तैयार करने के लिए निवेश किया है और स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के विकास के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है.
कंपनी करेगी 2,000 करोड़ रु से ज्यादा का निवेश
उन्होंने कहा कि भारत में कंपनी का संचालन उसकी लॉन्ग टर्म वैश्विक रणनीति का एक अभिन्न हिस्सा है. योशिमुरा ने कहा कि इन कोशिशों के तहत टोयोटा समूह घरेलू और निर्यात बाजार, दोनों के लिए आने वाले सालों में भारत में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी बाजार में नई, पर्यावरण के अनुकूल और विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी और सेवाओं को बढ़ावा देने का इरादा रखती है.
टीकेएम जापान की टोयोटा मोटर कंपनी और किर्लोस्कर समूह के बीच एक ज्वॉइंट वेंचर है. इससे पहले टीकेएम के वाइस चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक शेखर विश्वनाथन शेखर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी भारत में अपना विस्तार रोक देगी. उन्होंने यह कहते हुए भविष्य के निवेश को भी खारिज कर दिया था कि भारत में कारों और मोटरबाइक पर टैक्स इतने ज्यादा हैं कि कंपनी के लिए आगे बढ़ना काफी मुश्किल है.
Skoda Rapid ऑटोमेटिक भारत में लॉन्च, कीमत 9.49 लाख रु से शुरू; Verna और City से है मुकाबला
प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट करके किया था खंडन
इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके कहा था कि टोयोटा कंपनी भारत में निवेश रोक रही है, यह खबर गलत है. जावड़ेकर ने ट्वीट में लिखा था कि विक्रम किर्लोस्कर ने साफ किया है कि टोयोटा अगले 12 महीने में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी. जावड़ेकर की बात की पुष्टि करते हुए किर्लोस्कर ने भी ट्वीट किया कि बिल्कुल, हम घरेलू ग्राहकों और निर्यात के लिए इलेक्ट्रिक कंपोनेंट और प्रौद्योगिकी में 2,000 करोड़ से अधिक निवेश कर रहे हैं. हम भारत के भविष्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं और समाज, पयार्वरण, कौशल और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हर संभव कोशिश करते रहेंगे.