scorecardresearch

Toyota Hilux Booking Stopped: टोयोटा ने रोकी अपने प्रीमियम यूटिलिटी वेहिकल की बुकिंग, जानिए भारी मांग के बावजूद कंपनी ने क्यों किया ऐसा?

Toyota Stops Bookings: टोयोटो किर्लोस्कर मोटर्स ने आज अपनी एक प्रीमियम यूटिलिटी वेहिकल की बुकिंग बंद करने का फैसला किया है.

Toyota Stops Bookings: टोयोटो किर्लोस्कर मोटर्स ने आज अपनी एक प्रीमियम यूटिलिटी वेहिकल की बुकिंग बंद करने का फैसला किया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Toyota Hilux Booking Stopped: टोयोटा ने रोकी अपने प्रीमियम यूटिलिटी वेहिकल की बुकिंग, जानिए भारी मांग के बावजूद कंपनी ने क्यों किया ऐसा?

Toyota Hilux Booking Stopped: दिग्गज वाहन कंपनी टोयोटो किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motors) ने आज (3 फरवरी) अपनी एक प्रीमियम यूटिलिटी वेहिकल की बुकिंग बंद करने का फैसला किया है. हालांकि यह रोक अस्थाई तौर पर है. कंपनी के ऐलान के मुताबिक Hilux की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद रहेगी. यह फैसला भारी मांग के बीच सप्लाई से जुड़ी चिंताओं के चलते लिया गया है. पिछले महीने जब इस मॉडल को लॉन्च किया गया था तो कंपनी ने उम्मीद जताई थी कि इसकी डिलीवरी अप्रैल से शुरू हो सकती है. हालांकि कीमतों का खुलासा नहीं किया गया था.

Toyota Sales Milestone: टोयोटा की ग्लांज़ा और अर्बन क्रूज़र की बिक्री ने छुआ 1 लाख का पड़ाव, Maruti Suzuki से हाथ मिलाने का ज़बरदस्त फायदा

Hilux को लेकर खरीदारों का शानदार रिस्पांस

Advertisment

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा कि लॉन्च होने के बाद से ही Hilux को खरीदारों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन सप्लाई से जुड़ी चिंताओं के चलते मांग के मुताबिक इसकी बिक्री संभव नहीं है. ऐसे में कंपनी ने खरीदारों को डिलीवरी को लेकर असुविधा न हो तो इसकी बुकिंग को अस्थाई तौर पर रोकने का फैसला लिया है. कंपनी ने इसे लेकर खेद जताते हुए जल्द से जल्द फिर बुकिंग शुरू करने की बात कही है.

New NFO: कल खुल रहा है निवेश का नया विकल्प, सिर्फ 5000 रुपये लगाकर कर सकते हैं अच्छी कमाई

Hilux की ये है खासियत

इसमें पॉवर के लिए 2.8 लीटर डीजल इंजन है और यह मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. यह 4*4 ड्राइव और 700 मिमी के वाटर वेडिंग कैपेसिटी से युक्त है. वाटर वेडिंग का मतलब है कि गाड़ी पानी में यानी कि पानी से भरी हुई सड़क पर चल सकती है या नहीं. हिलक्स की वाटर वेडिंग कैपेसिटी 700 मिमी है यानी कि यह बिना किसी दिक्कत के 70 सेमी के वाटर लेवल में इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स को नुकसान पहुंचे बिना सड़कों पर चल सकती है.

Auto Industry Toyota India