/financial-express-hindi/media/post_banners/BEfOHR4S9C4mXijXl2w0.jpg)
Price Hike Alert: अगर आप अपने लिए टोयोटा की कार खरीदना चाहते हैं तो इसी महीने खरीद लें क्योंकि अगले महीने से जेब पर भार अधिक पड़ेगा. टोयोटा किर्लोस्कर इंडिया मोटर (TKM) ने आज बुधवार (15 दिसंबर) को कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. कंपनी ने आज कहा है कि इनपुट कॉस्ट्स (लागत) के बढ़ने की वजह से अगले महीने जनवरी 2022 से पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया गया है यानी कि टोयोटा की सभी कारें अगले महीने से महंगी हो जाएंगी. कंपनी भारतीय बाजार में ग्लेंजा, अर्बन क्रूजर, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की बिक्री करती है.
Maruti Suzuki, Tata Motors और Honda Cars पहले ही कर चुकी हैं ऐलान
टोयोटा किर्लोस्कर ने अपने बयान में कहा कि कच्चे माल समेत इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लेना पड़ा. हालांकि कंपनी ने कहा कि इसका असर ग्राहकों पर कम से कम पड़े, यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की जा रही है. टोयोटा से पहले मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और होंडा कार्स (Honda Cars) पहले ही अगले महीने से कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं. पिछले एक वर्ष में स्टील, कॉपर, एलुमिनियम और अन्य प्रेशस मेटल्स जैसी जरूरी कमोडिटीज की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं.
Jimny ब्रांड को भारत में जल्द उतार सकती है Maruti Suzuki, SUV पोर्टफोलियो को मजबूत करने का है इरादा
नवंबर में 53 फीसदी अधिक रही बिक्री
टोयोटो किर्लोस्कर मोटर ने पिछले महीने नवंबर 2021 में 13003 गाड़ियों की बिक्री की. यह पिछले साल की समान अवधि यानी नवंबर 2020 के मुकाबले 53 फीसदी अधिक है. पिछले साल नवंबर 2020 में कंपनी ने 8508 यूनिट्स की बिक्री की थी. अगर अक्टूबर 2021 में हुई बिक्री से तुलना करें तो कंपनी ने पिछले महीने 5 फीसदी अधिक गाड़ियों की बिक्री की.