/financial-express-hindi/media/post_banners/TuZeXJDBLdzHy1TG6lC2.jpg)
Toyota Rumion MPV: इस महीने की शुरूआत में टोयोटा ने अपनी रुमियन CNG कार की कीमतों का खुलासा किया. (Photo Express)
Toyota Rumion CNG Bookings Temporarily Halted: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने फिलहाल अपनी रुमियन (Toyota Rumion CNG) के लिए बुकिंग पर रोक लगा दिया है. कंपनी ने थोड़े दिनों के लिए बुकिंग बंद किया है. टोयोटा ने बुकिंग न लेने की वजह बताते हुए कहा है कि रुमियन CNG कार के लिए बड़ी तादात में मिले आर्डर पेंडिंग में है. पिछले महीने करीब 11 अगस्त को कंपनी ने मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) आधारित अपनी नई टोयोटा रुमियन MPV से पर्दा उठाया था. उसके बाद सितंबर की शुरूआत में टोयोटा ने इस कार की कीमतों का एलान किया.
अगस्त में लॉन्च हुए टोयोटा रुमियन को ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. MPV सेगमेंट के इस नई कार के लिए ऑर्डर कराए ग्राहक बड़ी बेसब्री से इंतजार है. टोयोटा रुमियन CNG की बुकिंग के सिलसिले में ग्राहकों की ओर लगातार किए जा रहे पूछताछ पर कंपनी ने खुशी जाहिर की है.
Toyota Rumion पट्रोल वर्जन के लिए बुकिंग है जारी
बताया जा रहा है कि कंपनी की उम्मीदों से ज्यादा ग्राहकों की ओर से आर्डर मिले हैं. ऐसे में ई-CNG विकल्प समेत सभी वेरिएंट की डिलीवरी में लंबा समय लग जाएगा. ग्राहकों को लंबा इंतजार न करना पड़े इससे बचने के लिए टोयोटा रुमियन E-CNG विकल्प की बुकिंग कुछ दिनों के लिए बंद करनी जरूरी हो गई. हालांकि, टोयोटा ने MPV के पेट्रोल वर्जन (नियोड्राइव)के लिए बुकिंग जारी है.
Toyota Rumion MPV: एक्सटीरियर और एंटीरियर
पिछले महीने भारतीय बाजार में टोयोटा ने अपनी रुमियन को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया था. मारुति अर्टिगा आधारित रुमियन में क्लासिक MPV ग्रिल, ब्लैक कलर का अपहोल्स्ट्री और टू-टोन एलॉय व्हील मिलते हैं. फ्रंट बम्पर पर क्रोम फिनिश और पिछले दरवाजे पर क्रोम गार्निश के साथ इसमें LED टेल लैंप जोड़ा गया है. बात करें एंटीरियर की तो टोयोटा रुमियन में 17.78cm इंफोटेनमेंट सिस्टम (एडवांस), आर्कमिस साउंड सिस्टम और सबमर्सिव ऑडियो दिए गए हैं. अपडेटेड रुमियन MPV फाइंड माई कार, डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट जैसे तमाम फीच से लैस है. इसके अलावा इसमें सामान रखने के लिए अधिक बूट स्पेस मिलता है.
Toyota Rumion: इंजन स्पेसिफिकेशन
टोयोटा रुमियन में 1.5 लीटर, के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 102 bhp और 136.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसके CNG वर्जन का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 87 bhp और 121.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह कार इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (पेट्रोल) विकल्प में उपलब्ध है.