/financial-express-hindi/media/post_banners/cPgUk3BGVLhLvYXUd3mq.jpg)
Toyota Rumion MPV: लॉन्च के बाद नई Rumion बाजार में उपलब्ध मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga), किआ कैरेंस (Kia Carens) जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.
Maruti Ertiga-based MPV Toyota Rumion will be Launch in September 2023 in India: मारुति सुजुकी ने हाल ही में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के प्लेटफार्म पर आधारित भारतीय बाजार में इनविक्टो MPV पेश किया. अब टोयोटा मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) के प्लेटफार्म पर आधारित बाजार में नई MPV उतारने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस साल सितंबर में भारतीय बाजार में अपनी बिल्कुल नई Toyota Rumion लॉन्च करेगी. टोयोटा की ये थ्री-रो यूटिलिटी व्हीकल मारुति अर्टिगा की रि-बैज वर्जन होगी. इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta), इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) और वेलफायर (Vellfire) के बाद रूमियन (Rumion) टोयोटा के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में चौथी MPV होगी.
Toyota Rumion MPV: नई गाड़ी में मिलेंगे ये फीचर्स
नई Toyota Rumion की ग्लोबल डेब्यू यानी पहली झलक अक्टूबर 2021 में सामने आई थी. साउथ अफ्रीका जैसे विदेशी बाजारों में पहले से ही इसकी बिक्री जारी है. डिज़ाइन के मामले में यह मारुति अर्टिगा से काफी मिलती जुलती है. टोयोटा ने भारतीय बाजार में आने वाली मारुति अर्टिंगा के प्लेटफार्म पर आधारित नई कार में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट, नया ग्रिल, ब्लैक अपहोल्स्ट्री, रि-डिज़ाइन्ड एलॉय व्हील शामिल किए गए होंगे. उम्मीद है कि भारत-स्पेक मॉडल बाजार में टोयोटा की पहचान कायम रखेगी.
Also Read : Vande Bharat : जल्द नए लुक में नजर आएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, कलर से लेकर डिजाइन तक की डिटेल
Toyota Rumion MPV: इंजन और गियरबॉक्स
भारतीय बाजार में आने वाली टोयोटी की Rumion MPV में 1.5 लीटर K-सीरीज नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया होगा. यह इंजन 103 bhp का पावर और अधिकतम 138 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक टांसमिशन के साथ जोड़ा गया होगा.बाद में टोयोटा अपने इस मॉडल को बाई-फ्यूल CNG वर्जन में भी पेश कर सकता है.
Toyota Rumion MPV: कीमत और मुकाबला
टोयोटा और मारुति सुजुकी के आपसी सहयोग से टोयोटा बैज के साथ बेची जाने वाली Rumion MPV तीसरी प्रोडक्ट होगी. उम्मीद है कि भारतीय बाजार में टोयोटा Rumion MPV की एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये से 13.49 लाख रुपये के बीच होगी. लॉन्च के बाद नई Rumion बाजार में उपलब्ध मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga), किआ कैरेंस (Kia Carens) जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.