scorecardresearch

Toyota Rumion से उठा पर्दा, मारुति अर्टिगा आधारित MPV में हैं कई शानदार फीचर, चेक डिटेल 

Toyota Rumion: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एमपीवी (MPV) सेगमेंट में प्रवेश करते हुए अपनी बिल्कुल नई टोयोटा रुमियन से पर्दा उठा दिया है.

Toyota Rumion: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एमपीवी (MPV) सेगमेंट में प्रवेश करते हुए अपनी बिल्कुल नई टोयोटा रुमियन से पर्दा उठा दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ezgif-4-dc8406b31f

Toyota Rumion: इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस और वेलफायर के बाद रुमियन भारत में टोयोटा की चौथी एमपीवी है.

Toyota Rumion: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एमपीवी (MPV) सेगमेंट में प्रवेश करते हुए अपनी बिल्कुल नई टोयोटा रुमियन से पर्दा उठा दिया है. इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस और वेलफायर के बाद रुमियन भारत में टोयोटा की चौथी एमपीवी है. रुमियन मारुति सुजुकी अर्टिगा का री-बैज एडिशन है.

Toyota Rumion: एक्सटीरियर

अक्टूबर 2021 में अपनी वैश्विक शुरुआत करने के बाद, रुमियन ने कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ अपना भारत प्रीमियर किया है. इसमें टोयोटा की क्लासिक एमपीवी ग्रिल, ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और टू-टोन अलॉय व्हील हैं. टोयोटा ने अपने फ्रंट बम्पर पर क्रोम फिनिश और पिछले दरवाजे पर क्रोम गार्निश के साथ एलईडी टेल लैंप जोड़ा है.

Advertisment

Also Read: World Cup Cricket 2023: ऐसे खिलाड़ी जो 2 देशों की ओर से खेल चुके हैं विश्व कप क्रिकेट, भारत के इस प्लेयर का भी नाम है शामिल

Toyota Rumion: इंटीरियर

ऑल-न्यू टोयोटा रुमियन एक उन्नत 17.78-सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम और आर्कमिस साउंड सिस्टम के साथ सबमर्सिव ऑडियो के साथ आता है. अपने यात्रियों की सुरक्षा से समझौता न करते हुए, टोयोटा ने अपनी नई एमपीवी को फाइंड माई कार, डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग के साथ-साथ एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट आदि सुविधाओं से लैस किया है. इसके अलावा आपको इसमें ज्यादा बूट स्पेस भी देखने को मिलता है.

Also Read: Ather 450S: एथर का सबसे सस्ता ई-स्कूटर लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगा 115 किमी, फीचर, कीमत समेत हर डिटेल

Toyota Rumion: पावरट्रेन और कीमत 

टोयोटा रुमियन में 1.5 लीटर, के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन है जो 6,000 आरपीएम पर 102 बीएचपी और 4,400 आरपीएम पर 136.8 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. दूसरी ओर, इसका सीएनजी ग्रेड 5,500 आरपीएम पर 87 बीएचपी और 4,200 आरपीएम पर 121.1 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पेट्रोल मॉडल के लिए 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. टोयोटा रुमियन के पेट्रोल वेरिएंट के लिए 20.51 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट के लिए 26.11 किमी/किग्रा की फ्यूल एफिसिएंसी का दावा किया गया है. हालांकि नई एमपीवी की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन रुमियन की कीमत 8.50-13 लाख रुपये होने की उम्मीद है.

Maruti Suzuki Toyota India