/financial-express-hindi/media/post_banners/0Msg0KT2eKckCkMFdBx8.webp)
Toyota Kirloskar Motor ने आखिरकार Hyryder SUV के माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है.
Toyota Kirloskar Motor ने आखिरकार Hyryder SUV के माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है. टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder NeoDrive को चार वेरिएंट्स- E, S, G और V माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में पेश किया गया है. टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder NeoDrive की कीमत 10.48 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस मिड-साइज़ SUV ने इस महीने की शुरुआत में भारत में डेब्यू किया था. कंपनी ने तब स्ट्रांग हाइब्रिड और टॉप-स्पेक माइल्ड हाइब्रिड एटी की कीमत की घोषणा की थी.
Toyota Urban Cruiser Hyryder को कुल 8 पेट्रोल वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें एक AWD वर्जन और तीन हाइब्रिड वेरिएंट शामिल हैं. नई टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder की कीमत नीचे दी गई है.
Toyota Urban Cruiser Hyryder: अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत
Toyota Hyryder पेट्रोल वैरिएंट | गियरबॉक्स | कीमत |
E MT 2WD NEODRIVE | Manual | 10.48 lakh |
S MT 2WD NEODRIVE | Manual | 12.28 lakh |
S AT 2WD NEODRIVE | Automatic | 13.48 lakh |
G MT 2WD NEODRIVE | Manual | 14.34 lakh |
G AT 2WD NEODRIVE | Automatic | 15.54 lakh |
V MT 2WD NEODRIVE | Manual | 15.89 lakh |
V AT 2WD NEODRIVE | Automatic | 17.09 lakh |
V MT AWD NEODRIVE | Manual | 17.19 lakh |
Toyota Hyryder Hybrid वैरिएंट | गियरबॉक्स | कीमत |
S eDrive 2WD Hybrid | eCVT | Rs 15.11 lakh |
G eDrive 2WD Hybrid | eCVT | Rs 17.49 lakh |
V eDrive 2WD Hybrid | eCVT | Rs 18.99 lakh |
Toyota Urban Cruiser Hyryder: बुकिंग और इंजन
सभी नए Toyota Urban Cruiser Hyyder की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 25,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके एसयूवी को प्री-बुक कर सकते हैं. टोयोटा की नई एसयूवी 1.5-लीटर TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन के साथ आती है. इसमें 92hp का आउटपुट और 122Nm का टार्क देने का दावा किया गया है. इंजन एक eCVT गियरबॉक्स और एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 79hp की पावर और 141Nm का टार्क जनरेट करता है. वहीं, स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम 117.6V लिथियम आयन बैटरी से लैस है. टोयोटा का दावा है कि स्ट्रांग हाइब्रिड वैरिएंट 27.97kpl का माइलेज देगी.
टोयोटा का Hyryder माइल्ड-हाइब्रिड 1.5-लीटर K15C इंजन के साथ आता है. मोटर 103hp और 137Nm का टार्क जनरेट करता है. इसे या तो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. नई टोयोटा एसयूवी का मुख्य आकर्षण पतला डबल-लेयर डेटाइम रनिंग लाइट है जो क्रिस्टल ऐक्रेलिक ग्रिल में फ्यूज हो जाता है. कार के किनारे एक पारंपरिक एसयूवी प्रोफाइल है और इसके दरवाजे पर हाइब्रिड बैज भी मिलते हैं. SUV को सात सिंगल-टोन और चार डुअल टोन एक्सटीरियर पेंट शेड्स में पेश किया गया है.
Toyota Urban Cruiser Hyryder: फीचर और अन्य डिटेल
Hyryder में फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हवादार सीटें, क्रूज कंट्रोल और एक हेड-अप डिस्प्ले मिलते हैं. टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder का मुकाबला पॉपुलर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, और इसकी मारुति सुजुकी सिबलिंग, 2022 ग्रैंड विटारा सहित अन्य मिड-साइज एसयूवी के साथ है. दिलचस्प बात यह है कि Hyryder और नई Maruti Suzuki Grand Vitara इस सेगमेंट में केवल दो SUV हैं जो AWD की पेशकश करती हैं.