Triumph Scrambler 400 and Triumph Scrambler 400X: ट्रायम्फ 400 ट्विन्स भारत में आखिरकार लॉन्च हो गई है. ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और पहले 10,000 ग्राहक स्ट्रीट फाइटर को इस कीमत में खरीद सकते हैं. स्क्रैम्बलर 400X के असल कीमत की घोषणा बाद में की जाएगी. गौरतलब है कि इनके लॉन्च का इंतजार कई बाइक राइडर्स कर रहे थे.
Triumph Scrambler 400
ट्रायम्फ स्पीड 400 एक रोड-सेंटर्ड मोटरसाइकिल है और इसकी डिजाइन ट्रायम्फ स्पीड 900 से मिलता-जुलता है. अपने आधुनिक-रेट्रो स्टाइल को ध्यान में रखते हुए, स्पीड 400 में एक ब्लैक-आउट इंजन और एक गोल हेडलाइट, एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट भी देखने को मिलता है.
मोटरसाइकिल में यूएसडी फोर्क्स, पीछे मोनोशॉक, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17 इंच के अलॉय व्हील, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों साइड डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट्स, बार-एंड मिरर और बहुत कुछ मिलता है. स्पीड 400 में BAS स्विचेबल नहीं है, जबकि स्क्रैम्बलर 400X में स्विचेबल ABS मिलता है.
Also Read:Twitter: ट्विटर चलाने में अब नहीं आ रहा मजा? ये हैं इसके 5 बेस्ट अल्टरनेटिव
Triumph Scrambler 400X
स्क्रैम्बलर 400X, स्पीड 400 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है, हालांकि, इसका डिज़ाइन ट्रायम्फ के स्क्रैम्बलर लाइनअप से लिया गया है. स्क्रैम्बलर 400X में स्पीड 400 वाले सभी फीचर्स मिलते हैं. जहां स्पीड 400 में 140 मिमी का ट्रेवल मिलता है, वहीं स्क्रैम्बलर 400X में दोनों छोर पर 150 मिमी का ट्रेवल मिलता है. दोनों मोटरसाइकिलें समान 398cc, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित हैं जो 39.5bhp और 37.5Nm का टॉर्क पैदा करता है. इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.