scorecardresearch

Triumph Scrambler 400X देश में लॉन्च, नई बाइक KTM Adventure 390 को देगी टक्कर, कीमत, बुकिंग समेत हर डिटेल

Triumph Scrambler 400X बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. KTM Adventure 390 को टक्कर देने वाली इस बाइक की कीमत 2.63 लाख रुपये से शुरू है.

Triumph Scrambler 400X बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. KTM Adventure 390 को टक्कर देने वाली इस बाइक की कीमत 2.63 लाख रुपये से शुरू है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Triumph Scrambler 400 X

Triumph Scrambler 400X बाइक के लिए बुकिंग शुरु हो चुकी है. खरीदार 10,000 रुपये में ऑर्डर दे सकते हैं. (Express Photo)

Triumph Scrambler 400X launched: भारतीय बाजार में स्पीड (Triumph Speed 400) की सफलता के बाद ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने अपनी मोस्ट-अवेटेड बाइक स्क्रैम्बलर 400X (Triumph Scrambler 400X) को लॉन्च कर दिया है. नई बाइक की कीमत 2.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसके लिए बुकिंग भी शुरु हो चुकी है और 10,000 रुपये टोकन प्राइस का भुगतान कर खरीदार ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X के लिए ऑर्डर दे सकते हैं. लेटेस्ट स्क्रैम्बलर बाइक बाजार में उपलब्ध KTM Adventure 390 को टक्कर देगी.

इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड तकनीक आधारित 398cc का इंजन मिलेगा. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 40hp पावर और 37.5Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. फीचर्स की बात करें तो स्क्रैम्बलर 400X में हेडलाइट्स, इंडिकेटर्स, टेललाइट्स सभी जगह एलईडी लाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, टॉर्क-असिस्ट क्लच, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल (ride-by-wire throttle) जैसे तमाम फीचर मिलते हैं.

Advertisment

Also Read: Most Affordable SUV: निसान से लेकर मारुति सुजुकी तक, ये हैं 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X डिजाइन के मामले में स्पीड 400 के मिलता जुलता है. नई बाइक में 13 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक मिलता है और इसमें गोल्ड एनोडाइज्ड फ्रंट फॉर्क्स (gold anodised front forks) के साथ ट्रेडिशनल ट्रायम्फ ब्लैक पाउडर-कोटेड इंजन केसिंग दिखाई देता है. लेटेस्ट ट्रायम्फ में डीआरएल के साथ राउंड एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं. बाइक एक ही फ्रेम दिया गया है. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X बाइक ग्राहकों के लिए कई कलर विकल्प- ग्रीन/व्हाइच, रेड/ब्लैक और ब्लैक/सिल्वर में उपलब्ध है. इसके अलावा बाइक के साथ 25 ऑप्शनल एक्सेसरीज़ मिलते हैं.

Triumph Scrambler 400X: घरेलू और विदेशी बाजारों के लिए महाराष्ट्र में की जाएगी तैयार

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स की ओर से बताया कि यह बाइक पूरे देश में ट्रायम्फ के शोरूम पर उपलब्ध होगी और मौजूद वित्त वर्ष के भीतर 100 से अधिक शहरों में पहुंच जाएगी. घरेलू बाजार में बिक्री के लिए और विदेशों में निर्यात (एक्सपोर्ट) किए जाने के मकसद से ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को महाराष्ट्र के पुणे स्थित बजाज के चाकन प्लांट में तैयार किया जाएगा.

Scrambler Triumph Motorcycles