/financial-express-hindi/media/post_banners/6Q8YOnSWRkCtGq8mHfUj.jpg)
Triumph Scrambler 400 X vs Yezdi Scrambler:
नई ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) और स्क्रैम्बलर 400 एक्स (Triumph Scrambler 400 X) का हाल ही में लंदन में ग्लोबल डेब्यू किया गया. भारतीय बाजार में भी ट्रायम्फ स्पीड 400 को 2.23 लाख रुपये के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया और स्क्रैम्बलर 400 X से सिर्फ पर्दा उठाया गया. अक्टूबर 2023 में इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा. टायम्फ का स्क्रैम्बलर बाजार में उपलब्ध Yezdi के Scrambler को कड़ी टक्कर देगी. अगर आप दोनों में से किसी खरीदना चाहते हैं लेकिन कनफ्यूज हैं तो फैसला करने से पहले इन बाइक्स का तुलनात्मक डिटेल यहां देख सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/1qMP4yOgHlhQSJcGkcrh.jpg)
Triumph Scrambler 400 X vs Yezdi Scrambler: इंजन और गियरबॉक्स
स्पेसिफिकेशन | Scrambler 400 X | Yezdi Scrambler |
इंजन | 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड | 334cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड |
पावर | 39.5 bhp | 29.2 bhp |
टॉर्क | 37.5 Nm | 28.21 Nm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड | 6 स्पीड |
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 X में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 398.15cc का इंजन दिया गया है यह इंजन 39.5 bhp का पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरी तरफ Yezdi के स्क्रैम्बलर में सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 349.34cc का इंजन मिलता है जो 29.2 bhp का पावर और 28.21 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं.
Also Read: Seema Haider: सीमा हैदर हो सकती है गिरफ्तार, यूपी ATS ने शुरू की जांच, पाकिस्तानी जासूस होने का शक
Triumph Scrambler 400 X vs Yezdi Scrambler: डायमेंशन
स्पेसिफिकेशन | Scrambler 400 X | Yezdi Scrambler |
लंबाई | 2154 मिमी | 2154 मिमी |
चौड़ाई | 901 मिमी | 900 मिमी |
उचाई | 1169 मिमी | 1263 मिमी |
व्हीलबेस | 1418 मिमी | 1403 मिमी |
सीट हाइट | 835 मिमी | 800 मिमी |
वजन | 185 किलो | 192 किलो |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 13 लीटर | 12.5 लीटर |
Triumph Scrambler 400 X vs Yezdi Scrambler: हार्डवेयर और फीचर
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स में 43 मिमी का USD फ्रंट फॉर्क्स और इसके रियर साइड में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. Yezdi के स्क्रैम्बलर में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉकर मिलता हैं. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इन दोनों बाइक्स में डुअल चैनल ABS के साथ दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. फीचर के लिहाज से देखें तो ट्रायम्फ में गिल्स दिया गया है और इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल, LED लाइटिंग जैसे कई फीचर मिलते हैं. वहीं Yezdi में डिजिटल क्लस्टर दिया गया है.
Triumph Scrambler 400 X vs Yezdi Scrambler: कीमत
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 X की कीमतों का खुलासा इस साल अक्टूबर 2023 में होगी. उम्मीद है कि इसकी कीमत 2.60 लाख रुपये के आसपास होगी. वहीं Yezdi स्क्रैम्बलर की एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.16 लाख रुपये के बीच है. अब इन विभिन्न पहलुओं पर आकलन करने के बाद अपने लिए बेस्ट बाइक चुन सकते हैं.