/financial-express-hindi/media/post_banners/ZTP02VFNvK4RXGhj2xvg.jpg)
Triumph Speed 400 deliveries begin: कंपनी ने पहले 10,000 खरीदारों को एक्स्ट्रा 10,000 रुपये की छूट भी दी है.
Triumph Speed ​​400 deliveries begin: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने हाल ही में न्यू स्पीड 400 को 2.33 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. कंपनी ने पहले 10,000 खरीदारों को एक्स्ट्रा 10,000 रुपये की छूट भी दी है. बजाज ऑटो के सहयोग से बनया गया ट्रायम्फ स्पीड 400 सबसे किफायती ट्रायम्फ मोटरसाइकिल है. इस रेट्रो रोडस्टर की डिलीवरी अब भारत में विभिन्न ट्रायम्फ डीलरशिप पर शुरू हो गई है.
ट्रायम्फ स्पीड 400: इंजन और गियरबॉक्स
2023 ट्रायम्फ स्पीड 400 एक बिल्कुल नए टीआर-सीरीज़ 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, DOHC इंजन द्वारा संचालित है. यह मोटर 8,000 RPM पर 39.5 bhp और 6,500 RPM पर 37.5 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है.
ट्रायम्फ स्पीड 400: हार्डवेयर और फीचर्स
ट्रायम्फ की नई स्पीड 400 में 43 मिमी अपसाइड-डाउन (यूएसडी) फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर है. ब्रेकिंग ड्यूटीज को दोहरे चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक द्वारा परफॉर्म किया जाता है. सुविधाओं की बात करें तो इस रेट्रो रोडस्टर में एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, एलसीडी के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और बहुत कुछ मिलता है.
ट्रायम्फ स्पीड 400: कीमत और कम्पटीशन
ऑल-न्यू ट्रायम्फ स्पीड 400 को भारत में 2.23 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. हालांकि, यह केवल पहली 10,000 बुकिंग के लिए मान्य था और अब इसकी कीमत 2.33 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. स्पीड 400 का मुकाबला बजाज डोमिनार 400, केटीएम 390 ड्यूक, हार्ले-डेविडसन X440 आदि से है.