/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/MrEEOxneAr0kWKZBFmns.jpg)
Triumph Speed 400: हीरो मोटोकॉर्प के आपसी सहयोग तैयार की गई भारत में हार्ले-डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक X440 है. ट्रायम्फ इसे कड़ी टक्कर देती है.
Triumph Speed 400 vs Competition: भारतीय बाजार में हाल ही में सब-500cc सेगमेंट में दो नई बाइक्स - ट्रायम्फ स्पीड 400 और हार्ले-डेविडसन X440 लॉन्च की गई. ये दोनों ही लेटेस्ट बाइक समान सेगमेंट में दबदबा बनाए रखने वाली बाजार में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) और केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) जैसे दोपहिया वाहनों को कड़ी टक्कर देती है. साथ ही इनका मुकाबला बाजार में हिस्सेदारी सुधारने का प्रयास कर रही होंडा CB350, बीएमडब्ल्यू जी 310 आर (BMW G 310 R) से भी है.
हीरो मोटोकॉर्प के आपसी सहयोग तैयार की गई भारत में हार्ले-डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक X440 को बेहतर उम्मीदें थी लेकिन ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमतों ने सभी को हैरान कर दिया. अब ऐसे में खरीदारों के मन में सवाल उठता है कि कीमत के लिहाज से उनके लिए कौन सी बाइक सबसे बेहतर है. यहां आपकी सहूलियत के लिए इन सभी बाइक्स के साथ तुलनात्मक ब्योरा यहां शेयर किया गया हैं. खरीदने से पहले एक झलक देख सकते हैं.
Also Read: सीमा हैदर हो सकती है गिरफ्तार, यूपी ATS ने शुरू की जांच, पाकिस्तानी जासूस होने का शक
Triumph Speed 400 की कितनी है कीमत
शुरूआत करते हैं ट्रायम्फ स्पीड 400 से,भारतीय बाजर में इसकी कीमत 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी ने एक स्कीम के तहत पहले 10,000 खरीदारों को 10,000 रुपये की छूट देने का एलान किया है. इस डिस्काउंट की बदौलत स्कीम का फायदा उठाते हुए लेटेस्ट स्पीड 400 बाइक को 2.23 लाख रुपये की कीमत(एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/yJ2QhI9Fd8zKbvwHnb1C.jpg)
स्पीड 400 बाइक लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है इसमें लगा इंजन 39.5bhp का पावर जनरेट करता है. इस बेबी बाइक में USD फॉर्क्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर मोनोशॉक, 17-इंच का व्हील्स, डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल और LED लाइटिंग जैसे स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं.
Triumph Speed 400 vs Harley-Davidson X440: कीमत
हार्ले-डेविडसन X440 बाइक भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट - डेनिम, विविड और एस में उपलब्ध है, जबकि ट्रायम्फ स्पीड 400 को सिंगल वेरिएंट में मौजूद है. हार्ले-डेविडसन X440 की कीमत 2.29 लाख रुपये से शुरू होती हैं और इसके टॉप वेरिएंट S वेरिएंट की कीमत 2.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं. ट्रायंम्फ की तुलना हार्ले के टॉप वेरिएंट से करें तो 36,000 रुपये का अंतर आता है. X440 में सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 27bhp का पावर जनरेट करता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ni99ZbMM2XiATzJdKLtm.jpg)
36,000 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करके अगर आप हार्ले-डेविडसन X440 लेते है तो आपको बाइक में USD फॉर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, 18 का इंच फ्रंट और 17 का इंच रियर व्हील, ट्यूबलेस टायर, फोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइटिंग समेत तमाम फीचर देखने को मिलते है. आप चाहें तो हार्ले के बेस वेरिएंट- डेनिम को भी चुन सकते हैं जिसकी कीमत 2.29 लाख रुपये है और इसमें स्पोक व्हील दिया गया है.
Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350: कीमत
सब-500 सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक का दबदबा है. इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये से शुरू है और टॉप-वेरिएंट की कीमत 2.21 लाख रुपये है. यह बाइ्क ट्रायम्फ स्पीड 400 से 12,000 रुपये सस्ता है. इसमें सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 20bhp का पावर जनरेट करता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/pc05tpRpnHCt8Y0I0B51.jpg)
क्लासिक 350 में स्पोक या अलॉय व्हील, सिंगल या डुअल-चैनल एबीएस, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, डुअल रियर शॉक्स और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसकी तुलना ट्रायम्फ स्पीड 400 से करें तो एक्स्ट्रा 12,000 रुपये खर्च करके ट्रायम्फ खरीदने पर डबल पावर जनरेशन, बेहतर कूलिंग, प्रीमियम सस्पेंशन कंपोनेंट और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर देखने को मिलते हैं.
Triumph Speed 400 vs KTM 390 Duke: कीमत
ट्रायम्फ स्पीड 400 और KTM 390 ड्यूक, दोनों ही बाइक एक ही प्लांट में तैयार की गई है हालांकि इनके पार्ट शेयर नहीं किए गए हैं. केटीएम 390 ड्यूक की एक्स-शोरूम कीमत 2.97 लाख रुपये है जो ट्रायम्फ स्पीड 400 से 64,000 रुपये अधिक है. सब-500cc सेगमेंट में देखें तो केटीएम 390 ड्यूक का इंजन सबसे अधिक पावरफुल है जो 43bhp का पावर जनरेट करता है जो स्पीड 400 से 3bhp अधिक है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/YhqFryfXMxeMfRlWNKuY.jpg)
अब सवाल उठता है कि ट्रायम्फ की तुलना KTM की कीमत 64,000 रुपये अधिक क्यों है जबकि दोनों में समान ही फीचर डुअल डिस्क ब्रेक, एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलते हैं. तो इसका जवाब है कि केटीएम में फोन कनेक्टिविटी के साथ पूर्ण TFT डैश , तमाम ABS मोड और क्विक शिफ्टर जैसे स्टैंडर्ड फीचर दिए गए हैं.
Triumph Speed 400 vs BMW G 310 R: कीमत
TVS और BMW के आपसी सहयोग से तैयार किया गया प्रोडक्ट है BMW G 310 R. यह अभी तक की सबसे सस्ती बीएमडब्ल्यू है. जिसकी कीमत 2.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ट्रायम्फ स्पीड 400 के मुकाबले यह 52,000 रुपये अधिक महंगा है. बीएमडब्ल् में 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 33.5bhp का पावर जनरेट करता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/kPNavxH1V86kaJi9nwU4.jpg)
BMW G 310 R बाइक में ट्रायम्फ स्पीड 400 के समान सस्पेंशन सेटअप, डुअल डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइटिंग, डुअल-चैनल एबीएस, ट्यूबलेस टायर, अलॉय व्हील जैसे तमाम फीचर दिए गए हैं. ऐसे में ट्रायम्फ स्पीड 400 की बजाय BMW G 310 R के लिए 52,000 रुपये अधिक खर्च करने का कोई तुक नहीं है. अगर आप अधिक पैसे खर्च करके कोई और बाइक खरीदने को तैयार हैं तो केटीएम 390 ड्यूक एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.