scorecardresearch

Triumph Thruxton 400 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई बाइक में मिलेंगे ये फीचर

Triumph Thruxton 400 spied: 400cc प्लेटफॉर्म पर आधारित कैफे रेसर अपकमिंग ट्रायम्फ बाइक को टेस्टिंग के दौरान पहली बार देखा गया है, जो ट्रायम्फ Thruxton 400 की ओर इशारा करता है.

Triumph Thruxton 400 spied: 400cc प्लेटफॉर्म पर आधारित कैफे रेसर अपकमिंग ट्रायम्फ बाइक को टेस्टिंग के दौरान पहली बार देखा गया है, जो ट्रायम्फ Thruxton 400 की ओर इशारा करता है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Triumph Thruxton 400

Triumph Thruxton 400: यह उन बाइकर्स को लक्षित करेगा जो कैफे रेसर पसंद करते हैं. टेस्टिंग के दौरान नजर आई इस बाइक पर आइए करीब से नज़र डालते हैं.

Triumph Thruxton 400 spied testing: ट्रायम्फ ने हाल ही में भारतीय बाजार में स्पीड 400 रोडस्टर और स्क्रैम्बलर 400X पेश किया. अब बाइक बनाने वाली कंपनी 400cc प्लेटफॉर्म पर आधारित तीसरी बाइक पेश करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में 400cc प्लेटफॉर्म आधारित ट्रायम्फ की तीसरी बाइक टेस्टिंग के दौरान देखी गई है. बताया जा रहा है कि अपकमिंग बाइक का नाम ट्रायम्फ Thruxton 400 होगा. यह उन बाइकर्स को लक्षित करेगा जो कैफे रेसर पसंद करते हैं. टेस्टिंग के दौरान नजर आई इस बाइक पर आइए करीब से नज़र डालते हैं.

नई बाइक में नजर आएंगी ये खूबियां 

बाइक का डिजाइन बेहद अट्रैक्टिव है. इसमें हेडलाइट के चारों ओर फ्रंट फेयरिंग और क्लिप ऑन बार नजर आती है. फ्रंट डिजाइन ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल RR से काफी हद तक मिलती जुलती है. इस बाइक में साइड-स्लंग एग्जॉस्ट ऊपर की ओर खींचा हुआ नजर आता है, इसमें फ्यूल टैंक को टेल सेक्शन से आगे बढ़ाया गया है. इसका फ्यूल टैंक स्पीड 400 के जैसा दिखता है. उम्मीद है कि ट्रायम्फ Thruxton 400 के फाइनल वर्जन को स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400एक्स से अलग डिजाइन दिया जा सकता है. अपकमिंग बाइक को तैयार करने में मशीनी पार्ट्स और खास तरह के कलर का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisment

नई बाइक में पहिये, सस्पेंशन, ब्रेक, टायर और डैश जैसे तमाम कंपोनेंट्स स्पीड 400 से लिये जा सकते हैं, जो निर्मित होने पर बजाज के लिए लागत को कम रखने में मदद करेगा और एक सस्ती एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध होगा. मिलते जुलते कंपोनेंट्स से मतलब है कि बिक्री में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

स्पीड 400 रोडस्टर और स्क्रैम्बलर 400X की तरह ही ट्रायम्फ Thruxton 400 में सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड तकनीक आधारित 398cc का इंजन दिया होगा. यह इंजन 39.5 bhp पावर और 37.5Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रायम्फ Thruxton 400 को अधिक स्पोर्टी बनाने के लिए बदलाव किया जाएगा या फिर इसमें स्पीड 400 जैसा सेटअप बरकरार रखा जाएगा.

Triumph Motorcycles