/financial-express-hindi/media/post_banners/0yf8pW7KiCfjaFTd7hZF.jpg)
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Tiger 1200 को लॉन्च करने की तैयारी में है.
Triumph Tiger 1200: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया (Triumph Motorcycles India) भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक टाइगर 1200 (Tiger 1200) को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने सोशल मीडिया में इसका एक टीज़र वीडियो जारी किया है. कंपनी ने दिसंबर 2021 में टाइगर 1200 को वैश्विक स्तर पर पेश किया था. नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 में कई अपडेट और बदलाव किए गए हैं. इसकी प्री-बुकिंग भारत में पहले से ही शुरू हो चुकी है. अब, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बाइक का टीज़र वीडियो जारी किया है.
EV स्टार्टअप Dispatch का पहला ई-स्कूटर 2023 में होगा लॉन्च, जानिए इसमें क्या होगा खास
मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
नई जनरेशन की Triumph Tiger 1200 में पूरी तरह से नई स्टाइलिंग, नया पावरट्रेन और कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक में एक नया 1,160cc इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसमें टी-प्लेन फायरिंग ऑर्डर है. यह मोटर 9,000 RPM पर 150 hp की पावर और 7,000 RPM पर 130 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और Triumph का कहना है कि नई Tiger 1200 सबसे पावरफुल एडवेंचर मोटरसाइकिल है. जानकारी के मुताबिक, नई Tiger 1200 रोड-बायस्ड जीटी वर्जन का वजन 240 किलोग्राम और ऑफ-रोड-फोकस्ड रैली रेंज का वजन 265 किलोग्राम है.
Svitch Motocorp की CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक जल्द होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 120 किमी
नई Tiger 1200 में 20-लीटर फ्यूल टैंक स्टैण्डर्ड है, जबकि इसके एक्सप्लोरर वर्जन में 30-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल्ड शोआ सेमी-एक्टिव सस्पेंशन मिलता है जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए ब्रेम्बो स्टाइलमा कॉलिपर्स दी गई है. फीचर्स की बात करें तो, इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गोप्रो कंट्रोल के साथ एक नया 7.0-इंच टीएफटी डिस्प्ले मिलता है. लॉन्च होने पर नई Triumph Tiger 1200 बाइक BMW R 1250 GS, Ducati Multistrada V4 और Honda Africa Twin को टक्कर देगी.
(Article:Shakti Nath Jha)