scorecardresearch

TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125: जुपिटर या एक्टिवा, कौन है बेहतर? कीमत, इंजन समेत ये डिटेल देखकर करें फैसला

TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125 टीवीएस जुपिटर 125 की कीमत 86 405 रुपये से 96 855 रुपये के बीच है जबकि होंडा एक्टिवा 125 की कीमत 79,806 - 88,979 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125 टीवीएस जुपिटर 125 की कीमत 86 405 रुपये से 96 855 रुपये के बीच है जबकि होंडा एक्टिवा 125 की कीमत 79,806 - 88,979 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125 | TVS Jupiter 125 | Honda Activa 125

TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125:

TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125: टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने भारतीय बाजार में जुपिटर 125 (TVS Jupiter 125) मॉडल का नया वेरिएंट लॉन्च किया. जुपिटर 125 का लेटेस्ट वेरिएंट एडवांस फीचर से लैस है. 125 सगमेंट में नए वेरिएंट के शामिल होने से अब TVS जुपिटर 125 तीन मॉडल में उपलब्ध है. इसका भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा 125 से मुकाबला है. इस फेस्टिवल सीजन के दौरान अगर आप दोनों में से किसी एक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां कीमत, वेरिएंट, फीचर, स्पेसिफिकेशन, कलर विकल्प समेत बाकी जरूरी डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.

TVS Jupiter vs Honda Activa: कीमत

बिक्री की मामले में टॉप पर होंडा एक्टिवा है. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीवीएस जुपिटर रहा है. इस साल अगस्त में बिक्री के आंकड़ों को देखें तो होंडा एक्टिवा की बाजार हिस्सेदारी सबसे अधिक 44.38 फीसदी रही वहीं टीवीएस जुपिटर की बाजार हिस्सैदारी 14.47 फीसदी दर्ज की गई थी. जुपिटर की कीमत 86 405 रुपये से शुरू है इसके मुकाबले होंडा एक्टिवा की शुरूआती कीमत कम है. जुपिटर के टॉप वेरिएंट को 96 855 रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. वहीं एक्टिवा के टॉप के लिए 88979 रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे. होंडा एक्टिव खरीदार को जेब परकम बोझ डालता है.

Advertisment
TVS Jupiter 125Honda Activa 125
वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
----Drum79806 रुपये
Drum-Alloy86 405 रुपयेDrum-Alloy83474 रुपये
Disc90 655 रुपयेDisc86979 रुपये
SmartXonnect96 855 रुपयेH-Smart88979 रुपये

Also Read: TVS Jupiter 125 SmartXonnect: नया टीवीएस जुपिटर लॉन्च, एडवांस कनेक्टिविटी वाले स्कूटर की कीमत और खूबियां चेक करें

TVS Jupiter vs Honda Activa: इंजन

इंजन स्पेसिफिकेशनTVS Jupiter 125Honda Activa 125
टाइप4 स्ट्रोक, SI इंजनसिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड
डिस्प्लेसमेंट124cc124.8 cc
पावर8.19 hp8.04
टॉर्क10.4 Nm10.5 Nm
ट्रांसमिशनऑटोमैटिकCVT ऑटोमैटिक

टीवीएस जुपिटर में 4 स्ट्रोक, SI आधारित 124cc का इंजन दिया गया है जबकि होंडा एक्टिवा में सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड तकनीक आधारित 124.8 cc इंजन मिलता है. दोनों इंजन लगभग बराबर पावर और टॉर्क जनरेट करते है. जुपिटर में इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है. वहीं एक्टिवा में CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है.

TVS Jupiter vs Honda Activa: डायमेंशन

डायमेंशनTVS Jupiter 125Honda Activa 125
लंबाई1850 मिमी1852 मिमी
चौड़ाई700 मिमी681 मिमी
उचाई1170 मिमी1168 मिमी
व्हीलबेस1260 मिमी1275 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस162 मिमी163 मिमी
सीट की लंबाई712 मिमी790 मिमी
वजन109-110 किलो108 किलो
फ्यूल टैंक कैपेसिटी5.3 लीटर5.1 लीटर
Honda Activa 125 tvs-jupiter-125