/financial-express-hindi/media/post_banners/9hFJ02GKfZgBkaxvXJtT.jpg)
TVS Jupiter 125 SmartXonnect : टीवीएस का यह स्कूटर अब दो और नए कलर विकल्प- एलिगेंट रेड (Elegant Red) और मैट कॉपर ब्रॉन्ज़ (Matte Copper Bronze) में उपलब्ध है. (Photo: TVS Motor web)
TVS Jupiter 125 with SmartXonnect Launched at Rs 96,855: टीवीएस मोटर ने फेस्टिवल सीजन में अपने जुपिटर 125 को एडवांस फीचर के साथ लॉन्च किया. दिल्ली में SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस नए टीवीएस जुपिटर 125 के नए मॉडल की कीमत 96,855 रुपये (एक्स-शोरूम) है. टीवीएस का यह स्कूटर अब दो और नए कलर विकल्प- एलिगेंट रेड (Elegant Red) और मैट कॉपर ब्रॉन्ज़ (Matte Copper Bronze) में उपलब्ध है. नए स्कूटर में तमाम एडवांस कनेक्टेड फीचर्स जोड़े गए हैं.
मॉडल के आधार पर कीमत
नया मॉडल लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में अब TVS जुपिटर 125 तीन विकल्प में उपलब्ध है. मॉडल के आधार पर तीनों स्कूटर की कीमतें यहां देख सकते हैं.
मॉडल | कीमत (एक्सशोरूम, दिल्ली) |
Drum-Alloy | 86 405 रुपये |
Disc | 90 655 रुपये |
SmartXonnect | 96 855 रुपये |
नए स्कूटर में मिलते हैं ये एडवांस फीचर्स
टीवीएस जुपिटर 125 के SmartXonnect मॉडल में ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी से लैस टीएफटी डिजिटल क्लस्टर (TFT digital cluster) मिलता है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टेड SmartXtalk’ और ‘SmartXtrack’ जैसे एडवांस फीचर भी मिलते हैं. सफर के दौरान स्कूटर के ये सभी एडवांस कनेक्टेड फीचर ड्राइवर को अपडेटेड रखने में मददगार होते हैं. इसमें पहले से मौजूद इंटीग्रेटड मोबाइल चार्जिंग की सुविधा इसे और बेहतर बनाते हैं.
टीवीएस जुपिटर 125 में SmartXonnect ढेर सारे फंक्शनैलिटी उपलब्ध कराता है. स्कूटर ड्राइवर अपने एंड्रॉयड और आईफोन पर टीवीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप (TVS Connect mobile App) के जरिए तमाम फंक्शनैलिटी को हैंडल कर सकते हैं.