scorecardresearch

TVS Jupiter 125 SmartXonnect: नया टीवीएस जुपिटर लॉन्च, एडवांस कनेक्टिविटी वाले स्कूटर की कीमत और खूबियां चेक करें

New TVS Jupiter 125 SmartXonnect: एडवांस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर को दिल्ली में 96,855 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है.

New TVS Jupiter 125 SmartXonnect: एडवांस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर को दिल्ली में 96,855 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
New TVS Jupitor 125 | Latest New TVS Jupitor 125 | TVS Jupitor 125 New Variant | TVS Jupiter 125 SmartXonnect

TVS Jupiter 125 SmartXonnect : टीवीएस का यह स्कूटर अब दो और नए कलर विकल्प- एलिगेंट रेड (Elegant Red) और मैट कॉपर ब्रॉन्ज़ (Matte Copper Bronze) में उपलब्ध है. (Photo: TVS Motor web)

TVS Jupiter 125 with SmartXonnect Launched at Rs 96,855: टीवीएस मोटर ने फेस्टिवल सीजन में अपने जुपिटर 125 को एडवांस फीचर के साथ लॉन्च किया. दिल्ली में SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस नए टीवीएस जुपिटर 125 के नए मॉडल की कीमत 96,855 रुपये (एक्स-शोरूम) है. टीवीएस का यह स्कूटर अब दो और नए कलर विकल्प- एलिगेंट रेड (Elegant Red) और मैट कॉपर ब्रॉन्ज़ (Matte Copper Bronze) में उपलब्ध है. नए स्कूटर में तमाम एडवांस कनेक्टेड फीचर्स जोड़े गए हैं.

मॉडल के आधार पर कीमत

नया मॉडल लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में अब TVS जुपिटर 125 तीन विकल्प में उपलब्ध है. मॉडल के आधार पर तीनों स्कूटर की कीमतें यहां देख सकते हैं.

Advertisment
मॉडलकीमत (एक्सशोरूम, दिल्ली)
Drum-Alloy86 405 रुपये
Disc90 655 रुपये
SmartXonnect96 855 रुपये

Also Read: TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125: जुपिटर या एक्टिवा, कौन है बेहतर? कीमत, इंजन समेत ये डिटेल देखकर करें फैसला

नए स्कूटर में मिलते हैं ये एडवांस फीचर्स

टीवीएस जुपिटर 125 के SmartXonnect मॉडल में ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी से लैस टीएफटी डिजिटल क्लस्टर (TFT digital cluster) मिलता है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टेड SmartXtalk’ और ‘SmartXtrack’ जैसे एडवांस फीचर भी मिलते हैं. सफर के दौरान स्कूटर के ये सभी एडवांस कनेक्टेड फीचर ड्राइवर को अपडेटेड रखने में मददगार होते हैं. इसमें पहले से मौजूद इंटीग्रेटड मोबाइल चार्जिंग की सुविधा इसे और बेहतर बनाते हैं.

Also Read: Festive Offer: AU SFB का फेस्टिव ऑफर, बंपर डिस्काउंट, कैश बैक से लकी ड्रॉ की बारिश, कहां उठा सकते हैं फायदा

टीवीएस जुपिटर 125 में SmartXonnect ढेर सारे फंक्शनैलिटी उपलब्ध कराता है. स्कूटर ड्राइवर अपने एंड्रॉयड और आईफोन पर टीवीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप (TVS Connect mobile App) के जरिए तमाम फंक्शनैलिटी को हैंडल कर सकते हैं.

Tvs Jupiter