scorecardresearch

TVS Jupiter BS6 रेंज स्कूटर्स की बढ़ गई कीमत, अब सवारी के लिए इतने पड़ेंगे चुकाने

दो माह के अंदर ज्यूपिटर रेंज की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोत्तरी है.

दो माह के अंदर ज्यूपिटर रेंज की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोत्तरी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
TVS Jupiter BS6 range scooters price hiked by 1040 rupee, here is the new price

TVS Jupiter BS6 range scooters price hiked by 1040 rupee, here is the new price

टीवीएस (TVS) ने अपने Jupiter BS6 रेंज स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. इस स्कूटर के सभी वेरिएंट्स के दाम 1040 रुपये बढ़ गए हैं. दो माह के अंदर ज्यूपिटर रेंज की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोत्तरी है. जून में कंपनी ने इसके दाम 651 रुपये तक बढ़ाए थे. स्कूटर की कीमत बढ़ी हैं लेकिन इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisment

TVS Jupiter BS6 बेस वेरिएंट को खरीदने के लिए अब 63,102 रुपये चुकाने होंगे, जो कि पहले 62,062 रुपये में आ रहा था. Jupiter ZX BS6 की कीमत 64062 रुपये से बढ़कर 65,102 रुपये हो गई है. वहीं टॉप एंड Jupiter Classic को अब 69,602 रुपये में खरीदा जा सकता है. पहले इसकी कीमत 68,562 रुपये थी.

110cc है इंजन

TVS Jupiter BS6 रेंज स्कूटर्स में 110cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. यह 7.4 hp पावर और 8.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है. TVS Jupiter BS6 स्कूटर्स के फीचर्स में all-LED हैडलैंप, एक्सटर्नल फ्यूल फिल, लो फ्यूल वार्निंग लाइट आदि शामिल हैं.

Xiaomi Ninebot C30: OnePlus के स्मार्टफोन्स से कम कीमत, ड्राइविंग लाइसेंस की भी नहीं जरूरत

Apache RR310 भी हो चुकी है महंगी

Jupiter BS6 रेंज के अलावा टीवीएस ने Apache RR310 बाइक की कीमतों में भी हाल ही में इजाफा किया है. यह बाइक 5000 रुपये महंगी होकर अब 2.45 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. कीमत में बढ़ोत्तरी होने से बाइक के स्पेसिफिकेशंस या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं है.

Tvs Motors